home page

क्या है सूर्योदय योजना ? सरकार करने जा रही है 3,500 करोड़ रुपए का खर्च, किसानों को किस तरह मिलेगा लाभ

 | 
किसान सूर्योदय योजना

किसानों की सिंचाई की समस्या को दूर करने के लिए किसान सूर्योदय योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के अनुसार किसानों को 3 फैज़ में बिजली दी जाएगी, ताकि सिंचाई का काम आसानी से किया जा सके और किसान बिजली की अन्य जरूरतों को भी पूरा करत सके. सबसे पहले इस योजना की शुरुआत गुजरात से की गई है और 2023 तक इसकी शुरुआत करने के लिए गुजरात सरकार ने 3500 करोड़ का बजट घोषित किया है. इस योजना के तहत गुजरात के किसानों को खेतों में फसलों की सिंचाई करने के लिए सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक तीन फेस में बिजली दी जाने वाली है, जिससे सिंचाई के काम को आसान बनाया जा सके. 

योजना के लाभ

इस योजना का लाभ केवल गुजरात राज्य के किसानों को मिलने वाला है. इस योजना के पहले चरण में एक लाख किसानों को लाभ पहुंचेगा. और योजना के दूसरे चरण में 1 लाख 90 हजार किसान  इस योजना का लाभ ले सकेंगे.  गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की घोषणा के मुताबिक आने वाले 3 सालों में नए ट्रांसमिशन लाइन एवं सब स्टेशन को इनस्टॉल किए जाने वाले है, जिसमे करीब 35 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाने वाले है. 

किसानों को दिन में बिजली मिलने से सिंचाई कार्य आसान हो जाएगा. जानकारी अनुसार बता दें कि इस योजना से पहले यहाँ के किसानों को केवल रात में बिजली दी जाती थी, जिससे किसानों को पूरी रात जाग कर सिंचाई करनी पड़ती थी. इस दौरान किसानों को जंगली जानवरों का खतरा भी बना रहता था.

10 रुपए में दिया जाएगा बिजली कनेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योजना के दूसरे चरण में 1 लाख 90 हजार किसान शामिल किए जाने वाले है, किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए 3.80 लाख नए बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे. योजना के मुताबिक एक बिजली के कनेक्शन पर लगभग 1.60 लाख तक का खर्च होगा, लेकिन किसानों से केवल 10 रुपए में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा. बाकी अतिरिक्त खर्च को राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाने वाला है. 

किसानों को11.50 लाख बिजली के कनेक्शन मिलेंगे 

किसान सूर्योदय योजना के अनुसार किसानों को 11.50 लाख बिजली के कनेक्शन दिए जाने वाले है. योजना के दूसरे चरण के लोकार्पण में उन्होंने कहा कि गुजरात के 600 गांवों के किसानों को दिन में सिंचाई के लिए बिजली दी जाएगी. जिससे किसानों की आय बढ़ेगी. यह योजना जल्द ही लागू होगी.  किसान सूर्योदय योजना के तहत राज्य के लगभग 4 हजार गांवों को शामिल किए गए है.

कैसे करें आवेदन 

किसान सूर्योदय योजना काआवेदन करने की अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. 

Also Read : Business Idea : इस फसल की खेती कर कमा सकते है बम्पर मुनाफा, कैसे करें खेती और कितनी आएगी लागत?

Latest News

Featured

You May Like