home page

उत्तर प्रदेश के इस शहर में बनेगी खास डिजाइन से सड़कें, डमरू-त्रिशूल जैसे मॉडल बनेगी सड़कों की पहचान

Uttar Pradesh News : वाराणसी में कई सड़कों को सिक्स और फोरलेन बनाया जा रहा है। अब इन सड़कों को विशिष्ट डिजाइन से सजाया जा रहा है ताकि लोगों को काशी की विशिष्ट पहचान का अनुभव हो।  
 | 
उत्तर प्रदेश के इस शहर में बनेगी खास डिजाइन से सड़कें, डमरू-त्रिशूल जैसे मॉडल बनेगी सड़कों की पहचान

Saral Kisan (UP News) : उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित होते हुए वाराणसी की सड़कें अब इस शहर की खासियत को उजागर करती दिखेंगी। चौड़ीकरण होने वाले पांच मुख्य प्रवेश द्वारों को अलग-अलग डिजाइनों से निर्माण किया जाएगा। लहरतारा से बीएचयू की मॉडल सड़क पर काशी विश्वनाथ का डमरू और त्रिशूल बनाया जाना है। इसके लिए, डिवाइडर पर लगने वाली फसाड लाइट में त्रिशूल और डमरू की डिजाइन लगाई गई है। इसके अलावा, बाकी चार सड़कों पर नंदी, बनारसी साड़ी और भगवान बुद्ध जैसे अन्य डिजाइनों पर विचार किया जा रहा है।

विशिष्ट डिजाइन के साथ सड़कों को बनाया जाएगा, सिक्स और फोरलेन

रिंग रोड से मोहनसराय से बौलिया, लहरतारा से बीएचयू, कचहरी से सिंधौरा रोड, चांदपुर से अकेलवा और कालीमाता मंदिर पांडेयुपर तक सड़क को सिक्स और फोरलेन के रूप में बनाया जा रहा है. वाराणसी के इनर रिंग रोड। अब इन सड़कों को विशिष्ट डिजाइन से सजाया जा रहा है ताकि लोगों को काशी की विशिष्ट पहचान का अनुभव हो। फिलहाल, फुलवरिया फोरलेन के लहरतारा वाले भाग से करीब 500 मीटर की सड़क को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तैयार किया गया है। बीएचयू की फोरलेन शहर की मॉडल सड़क के रूप में विकसित होगी, मुख्य अभियंता एके द्विवेदी ने बताया। जल्द ही बाकी सड़कों का डिजाइन होगा।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस शहर में है सबसे लंबा रेलवे स्टेशन, 26 डिब्बों वाली 2 ट्रेनें एक साथ होती है खड़ी

Latest News

Featured

You May Like