हिमाचल की चोटियों पर हुई हल्की बर्फबारी, ये चार जिले खराब मौसम की चपेट में
हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में 21 मई तक बारिश की आशंका जताई जा रही हैं. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 18 और 19 मई को मौसम साफ का अनुमान लगाया जा रहा है.
हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट जारी होने के बीच कुल्लू-लाहौल की चोटियों पर फिर से हल्की बर्फबारी जारी हुई है. वहीं शिमला में दिन भर धूप खिली रही है. हिमाचल के आठ जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में 21 मई तक बारिश की आशंका लगाई जा रही हैं. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 18 और 19 मई को मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिला कुल्लू के साथ लाहौल की पहाड़ियों में सोमवार रात को बर्फबारी हुई है.
ये पढ़ें : सरकारी नौकरी नहीं मिलने पर शुरू किया पशुपालन, आज कर रहें लाखों में कमाई
रोहतांग के साथ बारालाचा, कुंजुम दर्रा, घेपन पीक, लेडी ऑफ केलांग, मुलकिला, नीलकंठ, मकवरे, शिकवरे में बर्फबारी से चोटियों सफेद चादर हो गई हैं. मनाली-लेह के साथ ग्रांफू-काजा और उदयपुर-पांगी-किलाड़ और दारचा-शिंकुला मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सामान्य हो रही है. राजधानी शिमला समेत प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने वाला है. 19 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर प्रदेश के मौसम में बदलाव आने का अनुमान लगाया जा रहा है. 20 और 21 मई को पूरे प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है.
तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
क्षेत्र अधिकतम न्यूनतम
ऊना 41.2 23.0
बिलासपुर 37.5 24.0
हमीरपुर 36.6 18.0
कांगड़ा 36.1 18.2
चंबा 35.1 19.0
नाहन 35.9 23.1
मंडी 33.6 17.5
धर्मशाला 33.5 16.2
सोलन 32.5 16.1
शिमला 26.4 13.4
कल्पा 21.6 8.0
केलांग 19.1 4.7
Also Read : क्या है सूर्योदय योजना ? सरकार करने जा रही है 3,500 करोड़ रुपए का खर्च, किसानों को किस तरह मिलेगा लाभ