वाराणसी की आरफा उस्मानी UPSC में 111वीं रैंक हासिल कर बनी IPS, ऐसे पाई सफलता
Arfa Usmani IPS : उत्तर प्रदेश में वाराणसी की अरफा उस्मानी यूपीएससी की परीक्षा में 111वीं रैंक हासिल करके आईपीएस बन गई है. उन्होंने अपने करियर को लेकर कई तरह के खुलासे किए हैं. जब उनसे सफलता का राज पूछा गया तो उन्होंने सबसे पहले यह कहा कि सोशल मीडिया से दूरी बनाने की आवश्यकता है. खुद का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने 4 साल तक सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी. स्मार्टफोन का इस्तेमाल केवल पढ़ाई के लिए किया.
तीन बार हुई असफल
अरफा उस्मानी ने कहा कि असफलता आने पर कभी घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि उनका खुद का चयन चौथे प्रयास में हुआ है. इसलिए असफलता को कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए. उन्हें भी पहले तीन बार असफलता का सामना करना पड़ा था. परंतु असफलता आने के बाद भी उन्होंने लगातार प्रयास किया और अंत में सफलता पाई.
अरफा ने आईआईटी-BHU से 2018 में मैथमेटिक्स और कंप्यूटिंग की पढ़ाई पूरी की थी. उसके बाद उन्होंने एक निजी कंपनी में जॉब करना शुरू कर दिया. नौकरी करने के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी का पहला अटेम्प्ट दिया. इस अटेम्प्ट में उन्हें असफलता मिली तो उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया.
बास्केटबॉल खेलना पसंद
जब उनसे पढ़ाई के अलावा खेलों की रुचि के बारे में पूछा गया तो, अरफा ने कहा कि वह स्कूल से ही बास्केटबॉल खेलना पसंद करती है. बीएचयू में पढ़ाई करने के दौरान उन्होंने कई टूर्नामेंट में भाग लिया और अपनी टीम को विजय भी बनाया. उन्होंने कहा कि वह शुरुआत से ही बास्केटबॉल की अच्छी खिलाड़ी रहीं है.
अंत में अरफा ने कहा कि - सफलता की कुछ गलतियों से उन्होंने बचाना सीख लिया और जज्बे की आदत बनाकर विफलता से सीखते सीखते सफलता पा ली.