जोधपुर से कानपुर तक 3 फेरे लगाएगी ये स्पेशल ट्रेन, कई शहरों को फायदा
जोधपुर से मऊ तक वाया कानपुर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इस खबर में हम आपको उन स्टेशनों के नाम भी बताएंगे जहां पर इस ट्रेन का ठहराव होगा.
Jun 13, 2024, 10:48 IST
| Rajasthan Railway : राजस्थान से उत्तर प्रदेश जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. जोधपुर से मऊ तक वाया कानपुर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इस खबर में हम आपको उन स्टेशनों के नाम भी बताएंगे जहां पर इस ट्रेन का ठहराव होगा. यह ट्रेन तीन फेरे लेगी और इसमें चार थर्ड एसी, 10 स्लीपर और दो जनरल कोच होंगे. इस ट्रेन के चलने के बाद यहां के यात्रियों को फायदा मिलेगा.
आपको बता दें की ट्रेन नंबर 04823 जोधपुर से 15 से 29 जून तक हर शनिवार को शाम साढ़े 5 बजे चलेगी. मथुरा से होते हुए रविवार को सुबह 11:50 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंच जाएगी. फिर यहां पर 15 मिनट का ठहराव होगा. यह ट्रेन मऊ रात 11:20 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04824 मऊ से 17 जून से एक जुलाई हर सोमवार को सुबह चार बजे चलेगी.
ट्रेन जोधपुर के बाद पीपाड़ रोड, गोटरन, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कूचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, लखनऊ, अयोध्या, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद स्टेशन पर रुकेगी. इस रूट पर पड़ने वाले रेलवे यात्रियों को उत्तर प्रदेश और दिए गए बीच के शहरों में आने-जाने में सुविधा मिलेगी.