जोधपुर में 11 जून को नहीं होगी पेयजल सप्लाई, फ़िल्टर प्लांट और पाइप लाइन रखरखाव कार्य होंगे
Jodhpur News : जोधपुर शहर में 11 जून को कई जगहों में पेयजल की सप्लाई बंद रखी जाएगी. पाइप लाइन पंप हाउस और फिल्टर प्लांट के रखरखाव और सफाई से जुड़े कार्यों को पूरा किया जाएगा. इन कार्यों को पूरा किए जाने के बाद 12 जून को पानी की सप्लाई सुचारू रूप से हो जाएगी. समय-समय पर पानी से जुड़े उपकरणों को साफ रखने से उनके टूटने या खराब होने का खतरा कम हो जाता है. इसलिए 11 जून को विभाग रखरखाव और सफाई के कार्यों को अंजाम देगा.
जोधपुर शहर में नगर वृत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता जगदीश चंद्र व्यास ने जानकारी दी की जोधपुर शहर के सुरपुरा, चौपासनी और कायलाना फिल्टर हाउस से संबंधित सभी इलाकों में 11 जून को होने वाली पेयजल की सप्लाई 12 जून को की जाएगी. इसके अलावा 12 जून को होने वाली पानी की सप्लाई 13 जून को की जाएगी.
वही झालामंड एवं तखत सागर फिल्टर से जुड़े एरिया सरस्वती नगर एवं कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के अलग-अलग सेक्टरों और पाल बाईपास शिल्पग्राम के आसपास के इलाकों में 11 जून को की जाने वाली पेयजल की सप्लाई सामान्य रूप से होगी. यहां 12 जून को होने वाली पानी की सप्लाई 13 जून को की जाएगी. इसके अलावा 13 जून को होने वाली पेयजल की सप्लाई 14 जून को की जाएगी.