Rajasthan : सरकारी कंपनी को खनन की छूट, प्रदेश में 15 से 20 फीसदी सस्ती होगी बजरी
Rajasthan News : जयपुर भीलवाड़ा में बजरी खनन का काम सरकारी कंपनी को दिया गया है। अगले महीने से खनन शुरू हो जाएगा। मांग की तुलना में भीलवाड़ा में 20 से 25 फीसदी वैध खनन होगा। सरकार के इस फैसले से बजरी के दाम में 15 से 20 फीसदी की कमी आएगी। हालांकि, सरकार के स्तर पर कीमतों में 20 से 25 फीसदी की कमी करने का प्रस्ताव है।
उम्मीद है। प्रदेश के हर जिले में प्रति टन बजरी के दाम अलग-अलग हैं। प्रदेश में बजरी की मांग प्रति वर्ष 700 लाख टन है। भीलवाड़ा में सालाना 150 लाख टन बजरी आने की उम्मीद है। इससे बजरी सस्ती होने की उम्मीद है।
अवैध बजरी 1200 से 1500 रुपए प्रति टन बिक रही है।
प्रदेश में 400 से 750 रुपए प्रति टन बजरी लोड हो रही है। अवैध बजरी 1200 से 1500 रुपए प्रति टन बिक रही है। सरकार के इस फैसले के बाद दरें कम होंगी। गुरुवार को सीएम ने आरएसएमएमएल को भीलवाड़ा में खनिज बजरी के खनन पट्टों के लिए तीन आशय पत्र (एलओआई) जारी करने की मंजूरी दे दी।