home page

राजस्थान के उदयपुर में पहुंची प्री मानसून, 25 जून को इस शहर से मानसून प्रदेश में होगा दाखिल

सोमवार को उदयपुर में मौसम बदलने के बाद 10 से 15 मिनट तक तेज बारिश हुई. इसके बाद से लगातार बादलवई छाई हुई है और दोपहर में बारिश होने के बाद शाम तक के बूंदाबांदी का दौर चला रहा.
 | 
राजस्थान के उदयपुर में पहुंची प्री मानसून, 25 जून को इस शहर से मानसून प्रदेश में होगा दाखिल

Udaipur Moonsoon : राजस्थान के कुछ जिलों में लगातार हो रहे मौसम के बदलाव के बीच उदयपुर और अन्य कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ कुछ समय तक बारिश हुई. बारिश होने के बाद जिले के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग द्वारा 10 जून से प्री मानसून बारिश होने को लेकर कहा गया था.

बीते दिन हुई बारिश के कारण यह माना जा रहा है कि जिले में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम जानकारों के मुताबिक माना जा रहा है कि इस बार मानसून की अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. अब प्री मानसून के बाद 25 जून को राजस्थान में मानसून हाड़ौती के रास्ते प्रवेश करने का अनुमान जताया जा रहा है.

उदयपुर में बदला मौसम

सोमवार को उदयपुर में मौसम बदलने के बाद 10 से 15 मिनट तक तेज बारिश हुई. इसके बाद से लगातार बादलवई छाई हुई है और दोपहर में बारिश होने के बाद शाम तक के बूंदाबांदी का दौर चला रहा. इसके अलावा सोमवार ही नहीं बल्कि 16 जून तक इसी तरीके से उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर संभाग के जिलों में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया गया है. कई इलाकों में तेज हवाओं और बारिश के साथ-साथ है पेड़ और बिजली के पोल टूट कर गिर गए.

एक जगह पर तो पेड़ गिरकर टूटने से नीचे खड़ी दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. आपको बता दें कि मेवाड़ वागड़ में सोमवार से मानसून से पहले आने वाली प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया है. जिसकी वजह से वहां के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. इस बारिश का फायदा आसपास के लगते इलाकों में भी होगा. क्योंकि तेज पड़ रही गर्मी से उनको छुटकारा मिलेगा. सोमवार को हुई प्री मानसून की बरसात का प्रभाव दक्षिणी, दक्षिणी पूर्वी और पूर्वी राजस्थान में व्यापक रूप से दिखेगा.

Latest News

Featured

You May Like