home page

राजस्थान में NHAI बनाएगा 2 नए एक्सप्रेसवे, 20 हजार करोड से ऊपर की लागत के होंगे दोनों प्रोजेक्ट

jaipur-jodhpur-pachpadra expressway: राजस्थान में प्रदेश सरकार द्वारा घोषणा किए गए 9 एक्सप्रेस वे में से 2 एक्सप्रेसवे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया बनाएगा. जल्द ही धरातल पर दिख सकती है तैयारियां, आइये देखे डिटेल्स
 | 
राजस्थान में NHAI बनाएगा 2 नए एक्सप्रेसवे, 10 हजार करोड से ऊपर की लागत के होंगे दोनों प्रोजेक्ट

Saralkisan, Rajasthan: राजस्थान में एक 350 और दूसरा 295 किलोमीटर लंबाई के दो एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा. पहले इन एक्सप्रेसवे को राजस्थान सरकार बनाने की तैयारी कर रही थी. परंतु अब इन दोनों एक्सप्रेसवे को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा बनाया जाएगा. इसमें 295 किलोमीटर लंबे बीकानेर-कोटपूतली एक्सप्रेसवे और 350 किलोमीटर का जयपुर पचपदरा एक्सप्रेसवे शामिल है. भजनलाल सरकार द्वारा पिछले बजट के दौरान प्रदेश में 9 नए एक्सप्रेसवे बनाने को लेकर घोषणा की गई थी. परंतु अब दो एक्सप्रेसवे का निर्माण NHAI द्वारा किया जाएगा.

ये हैं 2 एक्सप्रेसवे

जयपुर से पचपदरा के बीच बनने वाले एक्सप्रेसवे की लागत 11492 करोड रुपए आंकी गई है. बीकानेर और कोटपूतली के बीच बनने वाले एक्सप्रेसवे की 10839 करोड रुपए कीमत आँकी गई है. कई मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि इन दोनों एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण भी की जाएगी. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूट मैप को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन जयपुर पचपदरा एक्सप्रेसवे प्रदेश के टोंक, दौसा, जयपुर, बाड़मेर, अजमेर, किशनगढ़, पाली, जोधपुर, बाड़मेर से होकर निकलेगा. इन दोनों ही एक्सप्रेसवे की डीपीआर और अन्य सर्वेक्षण जैसे कार्य किया जा रहें है.

वर्तमान समय में बीकानेर से कोटपूतली पहुंचने में 6 घंटे का समय लग जाता है और नए एक्सप्रेसवे के जरिए यह सफर 4 घंटे में पूरा हो सकेगा. दूसरी तरफ से जयपुर से पचपदरा के बीच बनने वाले एक्सप्रेसवे के जरिए जयपुर से जोधपुर के बीच  दूरी तय करने में लगभग 1 घंटे से ज्यादा का समय बचेगा जो अभी 6 घंटे से ज्यादा तक समय लग जाता है.

अबतक धरातल पर प्रगति नहीं 

लंबे समय से कई मीडिया रिपोर्ट में ही है सुना जा रहा है कि प्रदेश में 9 नए एक्सप्रेसवे बनाने को लेकर तैयारियां की जा रही है. परंतु अभी तक धरातल पर किसी प्रकार की प्रगति देखने को नहीं मिल रही है. हालांकि यह एक्सप्रेसवे कब तक बनकर तैयार हो जाएंगे या इनका निर्माण कार्य है कब शुरू होगा इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक अपडेट नहीं मिल पाई है.

Latest News

Featured

You May Like