home page

Jaipur News: जयपुर से जल्द उड़ेंगे इंटरनेशनल फ्लाइट, 11 साल बाद होगा संचालन

Rajasthan Jaipur News :जयपुर एयरपोर्ट की तरफ से आई राहत की खबर, थोड़े ही दिन बाद भरने लगेगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स उड़ान, पिछले 11 सालों से बंद पड़ा था एयरपोर्ट।

 | 
Jaipur News: जयपुर से जल्द उड़ेंगे इंटरनेशनल फ्लाइट, 11 साल बाद होगा संचालन​​​​​​​ 

Jaipur Rajasthan News : जयपुर एयरपोर्ट के सांगानेर स्थित टर्मिनल-1 से 11 साल बाद उड़ान संचालन शुरू हो जाएगा। 27 अक्टूबर को रात 12 बजे टर्मिनल-1 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए अडानी ग्रुप और सीआईएसएफ की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने यहां नई एक्स-रे मशीन, बैगेज हैंडलिंग सिस्टम, कन्वेयर बेल्ट समेत अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की हैं। टर्मिनल 1 के बाहर 200 से ज्यादा क्षमता वाली कार पार्किंग विकसित की गई है।  

शारजाह दुबई, मस्कट के लिए उड़ानें उपलब्ध होंगी

टर्मिनल जयपुर से शारजाह के लिए एयर अरेबिया की उड़ानें। दुबई के लिए स्पाइसजेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें। मस्कट के लिए सलाम एयर की उड़ानें। एतिहाद एयरवेज की अबू धाबी की उड़ान। बैंकॉक और कुआलालंपुर के लिए एयर एशिया की उड़ानें। एयरपोर्ट की पहली मंजिल पर ऑफिस और सीआईएसएफ ऑफिस संचालित होंगे।

फैक्ट फाइल

वर्ष 2018 में शुरू हुआ रिनोवेशन कार्य।
11 हजार 350 स्क्वॉयर फीट क्षेत्र में बना टर्मिनल संख्या एक।
67.2 करोड़ रुपए हुए खर्च रिनोवेशन पर।
2 गुना तक बढ़ जाएंगी यात्री सुविधाओं की क्षमता।

Latest News

Featured

You May Like