home page

राजस्थान में नई रेल लाइन को मिली मंजूरी, 3 जिलों का सफर बनेगा सुपरफास्ट

रेल मंत्रालय ने रामदेवरा से पोकरण तक नई रेल लाइन बनाने की मंजूरी दे दी है। यह पूरी तरह इलेक्ट्रिफाइड होगी और इससे जोधपुर और बीकानेर से जैसलमेर की यात्रा में करीब 45 मिनट की बचत होगी। यह रेल लाइन कैलाश टेकरी और भैरव गुफा जैसे धार्मिक स्थलों से होकर गुजरेगी
 | 
राजस्थान में नई रेल लाइन को मिली मंजूरी, 3 जिलों का सफर बनेगा सुपरफास्ट

Electrified railway:पोकरण शहर, जिसे परमाणु नगरी के नाम से जाना जाता है, की लोगों की एक पुरानी मांग अब पूरी हो गई है। रामदेवरा से पोकरण रेलवे स्टेशन तक नई रेल लाइन बनाने की मंजूरी मिल गई है। यह रेल लाइन पूरी तरह से बिजली से चलेगी। इस नई लाइन के बनने से जोधपुर और बीकानेर से जैसलमेर जाने वाली ट्रेन यात्रा में लगभग 45 मिनट का समय कम हो जाएगा। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। साथ ही, अब पोकरण रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेनों का भी आना-जाना शुरू होगा।

रामदेवरा से पोकरण तक नई रेल लाइन बनाने की मंजूरी देने का ऐलान किया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रामदेवरा से पोकरण तक नई रेल लाइन बनाने की मंजूरी देने का ऐलान किया है। इससे रामदेवरा आने वाले श्रद्धालुओं और जैसलमेर क्षेत्र के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेल मंत्री ने बताया कि यह नई लाइन कैलाश टेकरी और भैरव गुफा जैसे धार्मिक स्थानों से होकर गुजरेगी। इससे इन धार्मिक जगहों तक पहुंचना आसान हो जाएगा और साथ ही इलाके में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। रेल मंत्री ने बताया कि रामदेवरा से पोकरण तक नई रेल लाइन बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण और दूसरी जरूरी प्रक्रियाएं जल्दी शुरू की जाएंगी। रेलवे इस काम को प्राथमिकता देकर जल्द शुरू करेगा।

रामदेवजी के भक्तों के लिए भी एक बड़ी सुविधा होगी

इस रेल लाइन से रामदेवरा आने वाले श्रद्धालु अब ट्रेन से सीधे भैरव गुफा और कैलाश टेकरी जैसे धार्मिक स्थलों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इससे रामदेवरा की धार्मिक यात्रा और भी बेहतर होगी। रामदेवरा और पोकरण के बीच बनने वाली यह नई रेल लाइन आम लोगों के साथ-साथ रामदेवजी के भक्तों के लिए भी एक बड़ी सुविधा होगी। रामदेवरा में हर साल लगने वाला रामदेवजी का मेला देशभर में मशहूर है, जिसमें राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।

Latest News

Featured

You May Like