दौसा और सवाई माधोपुर के 1256 गांवों में पहुंचेगा पीने का पानी, 2 साल में होगा प्रोजेक्ट पूरा

Rajasthan, Dausa: राजस्थान के कई इलाकों में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए चल रहे प्रोजेक्ट में गति पकड़ ली है. सोमवार मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट के तीसरे पैकेज का शिलान्यास किया. ईसरदा-दौसा पेयजल प्रोजेक्ट में 6.27 लाख लोगों को पेयजल की समस्या से राहत मिलेगी. परियोजना के जरिए 302 गांव की 5.58 लाख आबादी और लालसोट की 69000 आबादी स्वच्छ पेयजल की सुचारू रूप से सप्लाई होगी. परियोजना के अंतर्गत लालसोट कस्बे में 350 करोड़ के खर्च से 8 जलाशयों, पांच पंप हाउस और 47 उच्च जलाशय बनाए जाएंगे.
तीन तरह की पाइपलाइन बिछेगी
परियोजना में तीन तरह की पाइपलाइन बिछाई जाएगी. जिसमें 280 किलोमीटर राइजिंग पाइपलाइन, 200 किलोमीटर मुख्य पाइपलाइन, 360 किलोमीटर वीडीएस पाइपलाइन डाली जाएगी. CM भजनलाल शर्मा ने सोमवार 4 अगस्त को दौसा के डूंगरपुर गांव में ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना के तीसरे पैकेज का शिलान्यास किया. इस योजना के तहत इस पैकेज का काम साल 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा. ईसरदा बांध से दौसा ओर सवाई माधोपुर जिले के 6 कस्बों व 1256 गांव को पीने के पानी की आपूर्ति हो सकेगी. पूरे प्रोजेक्ट 4058.12 करोड रुपए खर्च होंगे.
7 में से चार पैकेज पर काम शुरू
परियोजना के जरिए पीने के पानी और सिंचाई की समस्या का निपटारा करने के लिए राज्य सरकार ने राम जल सेतु लिंक परियोजना, यमुना जल समझौता, माही बांध योजना के कई बड़े कदम उठाए हैं. ईसरदा-दौसा पेयजल प्रोजेक्ट के साथ पैकेज है इसमें से चार का वर्क आर्डर हो गया है.