home page

राजस्थान में सस्ती हुई सीएनजी, शहर में 1.50 लाख किलोग्राम रोज सप्लाई

Rajasthan Cng Price :राजधानी में सीएनजी सप्लाई करने वाली जयपुर टोरंटो और राजस्थान स्टेट गैस ने बजट घोषणा के बाद दाम घटा दिए। राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (आरएसजीएल) समेत 13 कंपनियां राज्य में सीएनजी सप्लाई करती हैं।
 | 
राजस्थान में सस्ती हुई सीएनजी,  शहर में 1.50 लाख किलोग्राम रोज सप्लाई

Rajasthan Cng Price : राजधानी में सीएनजी सप्लाई करने वाली जयपुर टोरंटो और राजस्थान स्टेट गैस ने बजट घोषणा के बाद दाम घटा दिए। शहर में सीएनजी के दाम 3.09 रुपए प्रति किलो कम हो गए। पहले यह 91 रुपए में मिल रही थी, अब 87.91 रुपए में मिलेगी। कंपनी का कहना है कि जयपुर, कोटा के अलावा अलवर और धौलपुर में भी सीएनजी सप्लाई की जाती है। 

बता दें कि सरकार ने 10 जुलाई को बजट घोषणा में सीएनजी पर वैट 14.5% से घटाकर 10% कर दिया है। प्रदेश में 13 कंपनियां सीएनजी सप्लाई करती हैं, लेकिन 11 कंपनियां अभी भी अधिसूचना का इंतजार कर रही हैं। वहीं, वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सीएनजी की नई दरें वित्त विधेयक में शामिल हैं, इसलिए अधिसूचना की जरूरत नहीं है।

कंपनियों को 49 लाख रुपए का फायदा

राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (आरएसजीएल) समेत 13 कंपनियां राज्य में सीएनजी सप्लाई करती हैं। इनमें से आरएसजीएल और टोरेंट कंपनी ने दरें कम कर दी हैं, लेकिन 11 कंपनियों ने अभी तक कीमतें कम नहीं की हैं। ये कंपनियां राज्य में हर दिन करीब 4 लाख किलोग्राम सीएनजी सप्लाई करती हैं। सीएनजी की कीमतों में कम से कम 3 रुपए की कमी आई है। सीएनजी की कीमतों में कमी नहीं होने से लोगों को 4 दिन में 49 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। कंपनियों को 49 लाख रुपए का मुनाफा।

नोटिफिकेशन की जरूरत नहीं

सीएनजी की नई दरें बजट घोषित होने के दिन से ही लागू हो जानी चाहिए थीं, लेकिन अधिकारी वित्त विभाग से नोटिफिकेशन का इंतजार करते रहे, जबकि नोटिफिकेशन की जरूरत ही नहीं थी। क्योंकि इस बार वित्त विधेयक में बदलाव करके दरों को विधेयक में शामिल किया गया था। इस कारण नोटिफिकेशन की जरूरत ही नहीं पड़ी। चार दिन बाद लागू होने से सीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनियों को फायदा और उपभोक्ताओं को नुकसान हुआ है।  अकेले जयपुर में ही हर दिन करीब 1.50 लाख किलोग्राम सीएनजी सप्लाई होती है। इस हिसाब से अब तक लोगों को 18 लाख 54 हजार रुपए का नुकसान हो चुका है।

Latest News

Featured

You May Like