home page

आपका AC नही होगा सालों तक ख़राब, बचना है तो बरते ये कुछ सावधानियां,

एयर कंडीशनर के इस्तेमाल करने के दौरान यदि यह सावधानियां ना बढ़ती जाए तो आपका नया एसी भी खराब हो सकता है. हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे. जिनका आप अगर ध्यान रखेंगे तो आपका एक लंबा चलेगा
 | 
आपका AC नही होगा सालों तक ख़राब, बचना है तो बरते ये कुछ सावधानियां,

AC Care Tips: भारत में मानसून पहुंचने के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. परंतु अब तक इतनी राहत भी नहीं मिल पाई है कि एयर कंडीशनर ( AC) का इस्तेमाल न करना पड़े. इस बार मानसून दस्तक देने के बाद भी ज्यादातर घरों में ऐसी ऑन ही रहता है. एक दिन बरसात आने के बाद अगले दिन धूप निकलने से लोगों को गर्मी से बचने के लिए एसी का इस्तेमाल करना पड़ता है. मौसम चाहे जैसा भी हो परंतु एयर कंडीशनर का इस्तेमाल कुछ सावधानियां पूर्वक करना चाहिए.

एयर कंडीशनर के इस्तेमाल करने के दौरान यदि यह सावधानियां ना बढ़ती जाए तो आपका नया एसी भी खराब हो सकता है. हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे. जिनका आप अगर ध्यान रखेंगे तो आपका एक लंबा चलेगा और खराब होने की आशंका घट जाती है. आइये आपको विस्तार से बताते हैं कि आपको किन-किन गलतियों से बचना चाहिए. 

ना करें ये गलती 

एसी चलाने के दौरान कई लोग कुछ गलतियां करते हैं. जो एक आम गलती होती है सर्विस समय पर ना करवाना. एसी चलाने के दौरान कई लोग कुछ गलतियां करते हैं. जो एक आम गलती होती है सर्विस समय पर ना करवाना. एक्सपर्ट के मुताबिक साल में काम से कम दो बार एयर कंडीशनर की सर्विस करवाना चाहिए. अब कुछ लोग सोचते होंगे कि कब कब सर्विस करवानी चाहिए. जब गर्मी का सीजन शुरू होता है अप्रैल शुरू होने के दौरान लोग एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. उसे दौरान एसी की पहली सर्विस करवानी चाहिए

आमतौर पर यह भी देखने को मिलता है कि लोग जुलाई अगस्त में एसी की खरीदारी करते हैं. 2 महीने तक चलने के बाद गर्मी का सीजन समाप्त हो जाता है तो ऐसी बंद कर देते हैं. वह अगली गर्मियों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल बिना सर्विस के करने लगते हैं. इसके चलते एयर कंडीशनर के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है. एयर कंडीशनर के अंदर गंदगी जमा होने की वजह से यह जल्दी खराब होता है.

Latest News

Featured

You May Like