7 नाईट और 8 दिन तक करें लेह लद्दाख में सैर, IRCTC 13 सितंबर से लेकर आया नया टूर पैकेज
IRCTC Leh and Ladakh Tour Packages : IRCTC दिन का टूर पैकेज लेकर आया जिसे आप लेह और लद्दाख सैर कर सकते हैं. पेश किया गया टूर पैकेज 13 सितंबर से शुरू होगा. आईआरसीटीसी द्वारा जारी इस टूर पैकेज में आप लेह लद्दाख की छह टूरिस्ट जगह पर सैर कर पाएंगे. इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 56,200 रुपए रखी गई है.
आईआरसीटीसी द्वारा जारी इस टूर पैकेज में आप लेह लद्दाख में 7 रात और 8 दिन का समय बिता सकते हैं. इस टूर की शुरुआत कोझीकोड से होगी. जिसमें आपको लेह, श्याम वैली, नुब्रा घाटी, तुरतुक और पैंगोंग की सैर करवाई जाएगी. टूर पैकेज देखो अपना देश प्रोग्राम के तहत पेश किया गया है.
इस टूर पैकेज के बारे में आप ज्यादा जानकारी आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए देख सकते हैं और वहीं से इस टूर की बुकिंग भी की जा सकती है. यह टूर 13 सितंबर से शुरू होगा और अगर आप इस टूर में अकेले यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 61700 रुपए का चार्ज देना होगा.
Are you ready to witness the beauty of #Ladakh?
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 13, 2024
Join IRCTC Tourism's 8-day adventure to stunning landscapes, from dramatic mountain passes to serene lakes.
Destinations: #Leh, #ShamValley, #Nubra, #Turtuk, #Pangong
Departure: September 13th, 2024
Package Price: Starting from… pic.twitter.com/IDw0ujUR3X
अगर इस टूर में दो लोगों के साथ आप यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 56700 रुपए लगेगा. अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा करेंगे तो प्रति व्यक्ति 56200 रुपये का चार्ज देना होगा. इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चों के साथ आपका किराया 50100 रुपए देना पड़ेगा. बिना बेड के 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 50100 रुपए लगेगा.