उत्तराखंड घूमने के लिए IRCTC लेकर आया नया टूर पैकेज, 4 शहरों में मिलेगा घूमने का मौका
IRCTC Tour Package: अपने काम से छुट्टी लेकर अगर आप परिवार के साथ पहाड़ों की तरफ घूमने की प्लानिंग कर रही है तो आपके लिए आईआरसीटीसी टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज में आप उत्तराखंड के कई पहाड़ी इलाकों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी द्वारा जारी किए गए टूर पैकेज में मंसूरी, हरिद्वार और देहरादून जैसी कई शानदार जगह पर घूमने का मौका मिलेगा.
आईआरसीटीसी के टूर पैकेज की शुरुआत गोरखपुर से होगी. इसमें पांच रात और 6 दिन घूमने का मौका दिया जा रहा है. आपको बता दे की समय-समय पर आईआरसीटीसी ऐसे कई टूर पैकेज लाता रहता है. टूर पैकेज में आपको बुकिंग की जानकारी और अन्य डिटेल्स विस्तार से बताएंगे,
Experience heaven on earth amidst the Himalayan state of #Uttarakhand with #IRCTCTourism's amazing #tour package.
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 26, 2024
Destinations Covered: #Dehradun, #Haridwar, #Mussoorie, #Rishikesh
Package Price- ₹16,880/- onwards per person*
For an escape to the #hills, book now on… pic.twitter.com/uHhPIBlehx
टूर पैकेज में देहरादून, हरिद्वार ऋषिकेश और मंसूरी घूमने का मौका मिलेगा और यह ट्रिप पांच रात और 6 दिन की होगी. इसकी जानकारी IRCTC ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर डाली है. पैकेज को बुक करने के लिए आपको 16880 रुपए खर्च करने होंगे. इसके साथ ही आपको 2AC और थर्ड एसी में सफर करने का मौका मिलेगा. इसमें 2AC और थर्ड एसी पैकेज का किराया भी अलग-अलग दिया गया है. स्टोर पैकेज में अगर आप 2 एसी बुक करते हैं तो सिंगल शेयरिंग के लिए 38,180 रुपए खर्च होंगे. ट्विन शेयरिंग के लिए 22,305 और ट्रिपल शेयरिंग के लिए 18250 खर्च होंगे. इस टूर के दौरान आपके साथ अगर 5 साल से 11 साल का बच्चा भी जाता तो उसका अलग से बेड लिए आपको 15035 रुपए का खर्चा करना पड़ेगा.
थर्ड एसी पैकेज का किराया
यह पैकेज लेने के लिए आपके 36850 रुपए खर्च होंगे. इसमें सिंगल शेयरिंग के लिए 36850 और ट्विन शेयरिंग के लिए 20935, ट्रिपल शेयरिंग के लिए 16880 खर्च करने पड़ेंगे. स्टोर के दौरान अगर आपके साथ कोई बच्चा 5 से 11 साल का है और ट्रैवल करना चाहता है और उसके लिए आप अलग बेड लेते हैं तो आपको 12425 रुपए खर्च करने होंगे. अगर आप बच्चों के लिए अलग से बेड नहीं लेना चाहते तो आपको 7845 देने होंगे.
पैकेज में क्या-क्या सुविधाए
इस पैकेज में यात्रियों को कई तरह की सुविधा दी गई है. पैकेज के अनुसार ट्रेन में आने जाने का टिकट मिलेगा. एक रात को देहरादून और दो रात को हरिद्वार में रुकने का मौका दिया जाएगा. सेडान या SUV गाड़ी से आपको घूमने के लिए ले जाया जाएगा. इस पैकेज में आपको पार्किंग, टैक्सी के लिए पैसे नहीं देने होंगे.
क्या-क्या नहीं मिलेगा,
इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस नहीं दिया जा रहा, इसके अलावा मिनिरल वॉटर टेलिफोन चार्ज और लॉन्ड्री के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे. इसी तरह की वीडियो या फोटो के लिए खुद का पैसा खर्च करना होगा. ट्रेन में यात्रा के दौरान आपको कोई भी भोजन नहीं दिया जाएगा.