home page

हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा पैसों वाला गांव, हर घर मिलेगा अमीर, करतें हैं 75 लाख की कमाई

Madavag Village Location :हिमाचल की मड़ावग पंचायत समुद्र तल से करीब 9000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यहां की मिट्टी सेब उत्पादन के लिए बेहद अनुकूल है, जिसकी वजह से यहां के बागवान खास किस्म के उच्च गुणवत्ता वाले सेब को बेचकर अच्छी कमाई कर पा रहे हैं।

 | 
हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा पैसों वाला गांव, हर घर मिलेगा अमीर, करतें हैं 75 लाख की कमाई

Himachal Pradesh Richest Village : हिमाचल के एक गांव मड़ावग ने सेब की बागवानी से अपनी किस्मत बदल दी है। शिमला जिले के चौपाल ब्लॉक का यह गांव प्रति व्यक्ति आय के मामले में एशिया का सबसे अमीर गांव बन गया है। 470 परिवारों वाले गांव में हर घर के पास सेब के बगीचे हैं। यहां के सेब से कमाई कर गांव का हर परिवार करोड़पति है। प्रधान प्रेम डोगरा बताते हैं कि औसतन हर परिवार के पास बैंकों की स्थानीय शाखाओं में 75 लाख रुपए से ज्यादा जमा हैं। 

पौधों को ओलों से बचाने के लिए उन पर लाखों रुपए के जाल लगाए गए हैं। बीडीसी सदस्य हेमंत कहते हैं- पिछले 5-7 सालों में मड़ावग के लोगों ने बंजर जमीन को सेब के बगीचों में बदल दिया है। यहां पुरानी किस्में ही नहीं, विदेशी किस्मों के सेब भी उगाए जा रहे हैं।

प्रेम डोगरा ने बताया कि इस इलाके का रॉयल किस्म का सेब अपने स्वाद और बेहतरीन शेल्फ लाइफ के लिए दुनिया भर में मशहूर है। इस गांव में आज भी सेब के 100 वर्ष पुराने रॉयल किस्म के फलदार पौधे मौजूद हैं। रॉयल के अलावा भी तकरीबन 50 से ज्यादा किस्म के सेब की यहां पर बड़े पैमाने पर पैदावार की जाती है। 

पंचायत प्रधान के मुताबिक, मड़ावग पंचायत समुद्र तल से करीब 9000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यहां की मिट्टी सेब उत्पादन के लिए बेहद अनुकूल है, जिसकी वजह से यहां के बागवान खास किस्म के उच्च गुणवत्ता वाले सेब को बेचकर अच्छी कमाई कर पा रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि यहां के खास रॉयल किस्म के सेब को अगर एक साल तक भी सही तरीके से स्टोर करके रखा जाता है वो खराब नहीं होता है और उसके स्वाद, रस और मिठास में भी कोई खास फर्क नहीं आता है। यही वजह है कि यहां के सेब की देश और विदेश में खूब डिमांड रहती है, जिसके कारण बागवानों को उनकी उपज का अच्छा दाम और मुनाफा मिलता है। 

Latest News

Featured

You May Like