पेनकिलर, मल्टीविटामिन शामिल समेत 156 दवाओं पर लगा बैन, सरकार ने लिया फैसला
Drugs Cocktail Ban :केंद्र सरकार ने 156 दवाओं के फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें एंटीबायोटिक्स, दर्द निवारक और मल्टीविटामिन शामिल हैं। सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि ये दवाएं स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं।
Center Bans Drugs Cocktail : केंद्र सरकार ने 156 दवाओं के फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें एंटीबायोटिक्स, दर्द निवारक और मल्टीविटामिन शामिल हैं। सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि ये दवाएं स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 12 अगस्त को गजट नोटिफिकेशन जारी कर इन दवाओं के उत्पादन, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इन कॉम्बिनेशन पर भी प्रतिबंध
एसेक्लोफेनाक 50 मिलीग्राम और पैरासिटामोल 125 मिलीग्राम।
मेफेनामिक एसिड और पैरासिटामोल इंजेक्शन।
सिटिरिज़िन एचसीएल, पैरासिटामोल और फेनिलेफ्राइन एचसीएल।
लेवोसिटिरिज़िन, फेनिलेफ्राइन एचसीएल और पैरासिटामोल।
पैरासिटामोल, ट्रामाडोल, टॉरिन और कैफीन।
देश में दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाएगा
देश में बेरोजगार लोगों में अगले 10 सालों में दिल की बीमारी का खतरा ज्यादा है। इसके बाद हाई ब्लड शुगर के मरीजों में यह खतरा ज्यादा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और दिल्ली एम्स के संयुक्त चिकित्सा अध्ययन में यह बात सामने आई है। इसे इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित किया गया है। इसमें सामने आया है कि अगले 10 सालों में यानी 2034 तक देश की करीब 15 फीसदी आबादी दिल से जुड़ी बीमारियों की चपेट में आ सकती है। हालांकि राहत की बात यह है कि करीब 85 फीसदी आबादी इस खतरे से बाहर है।