home page

बिजली बिल की टेंशन ख़त्म, सरकार बेच रही सस्ती कीमतों पर AC, कम खर्च होगी इलेक्ट्रिसिटी

AC Electricity Saving Tips : गर्मी के इस सीजन में तेज गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग एसी (AC) का सहारा लें रहे हैं। एसी का इस्तेमाल करने से बिजली बिल भी ज्यादा आता है। ऐसे में एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड ने हाल ही में अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट को लांच किया है। जिसका नाम EESL MART रखा गया है। इस वेबसाइट पर आप करो AC पंखे और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट मिल जाएंगे। यह प्रोडक्ट आपको बिजली के बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश डिजाइन भी प्रदान करेंगे।

 | 
बिजली बिल की टेंशन ख़त्म, सरकार बेच रही सस्ती कीमतों पर AC, कम खर्च होगी इलेक्ट्रिसिटी
AC Electricity Saving : एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड ने हाल ही में अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट को लांच किया है। जिसका नाम EESL MART रखा गया है। इस वेबसाइट पर आप करो AC पंखे और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट मिल जाएंगे। यह प्रोडक्ट आपको बिजली के बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश डिजाइन भी प्रदान करेंगे।

मानसून और तब तो बातें गर्मी के मौसम में घर को ठंडा करने के लिए AC की सबसे पहले जरूरत पड़ती है। ऐसी की वजह से कई घरों का बिल तो चार से ₹5000 तक पहुंच जाता है।

ISEER 1.5 TR Super Efficient AC

ISEER 1.5 TR सुपर स्टाइलिश फाइव स्टार स्प्लिट एसी ग्राहकों के लिए बहुत ही बढ़िया है। जो कि कम बिजली की खपत करने के साथ-साथ पूरे कमरे को बहुत जल्दी ठंडा करने में भी सहायक है। इस एयर कंडीशनर की कीमत अभी 44,141 रुपए रखी गई है, ई-कॉमर्स वेबसाइट के अनुसार इस एसी को 15 दिन में कंपनी द्वारा डिलीवर कर दिया जाता है और 7 दिन में इसका इंस्टॉलेशन भी कर दिया जाता है। ग्राहकों को यह एसी कॉपर कंडेसर कॉइल और नैनो कोटिंग के कॉपर पार्ट्स के साथ उपलब्ध कराई जाती है। इस एसी को लेकर कंपनी द्वारा दावा किया जाता है कि यह बाकी एसी के मुकाबले 14 फ़ीसदी कम बिजली की खपत करती है।

1.0 TR Super Efficient AC

अगर, ग्राहकों को 1 टन के एसी की जरूरत है, तो सरकार ने इसका विकल्प भी निकाल दिया है। कपनी द्वारा इस एसी की कीमत 33,456 रुपए रखी गई है। इस ऐसी की भी डिलीवरी 15 दिन में कंपनी द्वारा करवाया जाता है और 7 दिन में इस एसी को इंस्टॉल कर दिया जाता है। यह एसी पारंपरिक 5 स्टार एसी की तुलना में 19 फीसदी कम बिजली खपत करता है। इस एसी में 1.5 टन के मुकाबले सभी फीचर्स मौजूद हैं।

अगर, इस इ-कॉमर्स वेबसाइट के अलावा अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी साइटों पर देखें तो वहां भी कई प्रकार की एसी मौजूद हैं। लेकिन कुछ एसी बिजली की खपत बहुत ज्यादा करते हैं। क्योंकि, बिजली का बिल ग्राहकों को अगर ज्यादा आता है, तो एसी को कम कीमतों पर लेने का कोई फायदा नहीं है। ऐसे में अगर आप भी एसी का उपयोग करके बिजली बिल को बचाना चाहते हैं, तो आप ईईएसएल वेबसाइट पर एसी को खरीद सकते हैं।

Latest News

Featured

You May Like