home page

Jio ग्राहकों के लिए बुरी खबर, इस दिन से होंगे प्लान महंगे

रिलायंस जियो अपने करीबन 45 करोड़ ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर लाया है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में जियो अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में बढ़ोतरी करने वाला है।
 | 
Jio ग्राहकों के लिए बुरी खबर, इस दिन से होंगे प्लान महंगे
Jio Recharge Plan : रिलायंस जियो अपने करीबन 45 करोड़ ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर लाया है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में जियो अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में बढ़ोतरी करने वाला है। इसके लिए कंपनी ने आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। कंपनी आने वाली 3 जुलाई से मौजूदा प्लांस में बढ़ोतरी करने वाले हैं। चलिए आज हम आपको विस्तार से जानकारी देने वाले हैं कि कौन से प्लान महंगे किए गए हैं। 

प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की बढ़ी कीमतें 

रिलायंस जिओ ने अपने सबसे सस्ते प्लान में 22% की बढ़ोतरी की है। 155 रुपए के प्लान के लिए अब आपको 189 रुपए अदा करने होंगे। रिलायंस जिओ ने अपने 17 प्रीपेड प्लान और दो पोस्टपेड प्लान में बढ़ोतरी की है। 

249 से 500 रुपए वाले प्रीपेड प्लान हुए इतने महंगे 

रिलायंस जिओ 28 दिन की वेल्डिटी वाला ₹209 का प्रीपेड प्लान अब 249 रुपए का हो चुका है। इसी के साथ 239 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 299 रुपए का हो चुका है। 299 रुपए का महान महंगा होकर 349 का हो चुका है। 349, 399 और 479 वाले प्रीपेड प्लान 399, 449 और 579 रुपए का हो चुका है। 

पोस्टपेड प्लान भी हुए महंगे 

जियो दोबारा शुरू किए गए दो पोस्टपेड प्लान को भी महंगा कर दिया गया है। 299 रुपए का 30 जीबी डाटा वाला पोस्टपेड प्लान 349 रुपए में मिलेगा। वही 75 जीबी डाटा के साथ आने वाला 399 का प्लान अब 449 में मिलेगा।

Latest News

Featured

You May Like