MP में 1 से 3 किलोवाट सौर ऊर्जा पैनल पर मिल रही इतनी सब्सिडी, जाने कहां से और कैसे करें आवेदन
PM Surya Ghar Yojana : पीएम सूर्य घर योजना के तहत सिटी बस कार्यालय में एनजीओ, निगम अधिकारी-कर्मचारी और रहवासी संघों के साथ बिजली कंपनी अफसरों की बैठक हुई। बिजली कंपनी अफसरों ने प्रजेंटेशन दिया। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि घरेलू उपभोक्ता सोलर पैनल लगवाने के लिए https://www. pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
1 से 3 किलो वाट क्षमता के घरेलू सोलर पैनल पर अधिकतम 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए आधार, बिजली बिल, पैन कार्ड आदि दस्तावेजों में नाम और पता एक जैसा होना चाहिए। बहुमंजिला इमारतों के फ्लैट मालिक मोलर पैनल लगवाने के पात्र नहीं होंगे और न ही उन्हें सब्सिडी मिलेगी।
आईआईटी इंदौर करेगा नगर निगम की मदद
आईआईटी इंदौर जिले के लोगों की समस्याओं के समाधान में इंदौर नगर निगम की मदद करेगा। आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रो. सुहास जोशी ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाकात कर समस्याओं और उनके समाधान के लिए तकनीक के उपयोग पर चर्चा की। बैठक में समुचित जल वितरण व्यवस्था, बेहतर यातायात प्रबंधन, नदी पुनरोद्धार योजना और समुचित सीवेज व्यवस्था जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। नगर निगम ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए मदद मांगी, ताकि जनता के लिए उपयुक्त समाधान और उपयोग में आसान एप्लीकेशन उपलब्ध हो सके। इन योजनाओं को लेकर निगम और आईआईटी इंदौर के बीच जल्द ही एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।