सालों तक बिजली बिल का नहीं आएगा 1 भी रुपया, केंद्र सरकार की इस योजना में करें आवेदन
PM Suryoday Yojana 2024 :केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में फ्री बिजली परियोजना के तहत प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना चलाई जा रही है। इसके तहत घरों की छत पर सोलर सिस्टम लगाया जाता है। इससे बिजली पैदा कर हर महीने बचा सकते हजारों रुपए बिल।
Suryoday Yojana 2024 Apply Online : देश में प्रधानमंत्री सूर्य घर परियोजना के तहत घरों में सोलर सिस्टम लगाए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत घर की छत पर सोलर सिस्टम लगाया जाता है। जिससे सरकार की तरफ से 75 फीसदी सब्सिडी प्रदान की जाती है।
ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप पावर प्लांट को लगाने के लिए प्रति किलोवाट बिना किसी छाया वाली छत की जरूरत होती है। इसे लगाने में 60 से 65 हजार रुपए प्रति किलो वाट खर्च आता है। परंतु केंद्र सरकार की तरफ से 75 फीसदी अनुदान राशि देने के बाद लाभार्थी को सिर्फ 25 प्रतिशत राशि भुगतान करनी पड़ती है। केंद्र तथा राज्य सरकार के द्वारा सब्सिडी की राशि निर्धारित है। इसमें 1 किलोवाट पर 45000 रुपए, 2 किलोवाट पर 90000 रूपए, तथा 3 किलोवाट पर 1 लाख 8 हजार रुपए तय की गई है।
इस सिस्टम के लगाने से उपभोक्ता प्रतिदिन 1 किलोवाट से 4-5 यूनिट बिजली उत्पन्न कर सकता है। उपभोक्ता द्वारा प्रयोग करने के बाद बची हुई बिजली वह बिजली विभाग को बेच सकते हैं। इससे उनका आगे आने वाले बिल में प्रति यूनिट के हिसाब से छूट मिल जाती है। उपभोक्ता द्वारा लगाए गए पैसे बिजली खर्च के बचत के रूप में 3 से 4 साल तक पूरे हो जाते हैं। सोलर ग्रीड सिस्टम की अवधि लगभग 25 साल तक होती है।
कैसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री सूर्य घर परियोजना के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू है। लाभ उठाने वाले उपभोक्ता https://pmsurvghar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के बाद संबंधित कागजात नजदीकी दफ्तर में जमा करवाने होते हैं। जिसके बाद पूरी जांच पड़ताल होने पर उपभोक्ता को कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया जाता है।