home page

PF Account का Balance पता करने का सबसे आसान तरीका, एक कॉल से होगा काम

Check PF Account Balance :अब पीएफ अकाउंट से बैलेंस चेक करना बहुत आसान हो गया है। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मिस्ड कॉल या एसएमएस करके पीएफ बैलेंस का पता लगा सकते हैं।

 | 
PF Account का Balance पता करने का सबसे आसान तरीका, एक कॉल से होगा काम

Check PF Account Balance : अगर आप भी हमेशा चक्कर में पड़े रहते हैं, कि पीएफ खाते का बैलेंस कैसे चेक किया जाए। तो आज हम आपके लिए कुछ आसान तरीके लेकर आए हैं। आज हम आपको पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने के चार तरीके बताएंगे। जैसा कि हम जानते हैं पीएफ खाते पर वर्ष 2023-24 की ब्याज दर 8.25 फ़ीसदी थी। आप भी अपनी पे स्लिप से जान सकते हैं, कि हर महीने आपके खाते में कितना पैसा जमा हो रहा है।

सिर्फ एक मिस्ड कॉल

अगर आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड है, तो आपको केवल एक मिस कॉल देनी होगी। आप अपने रजिस्टर नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करके अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है। इस मिस्ड कॉल के बाद आपको ईपीएफओ द्वारा कुछ मैसेज भेजे जाएंगे। जहां आपके अकाउंट बैलेंस की पूरी डिटेल मिल जाएगी।

एक sms से हो जायेगा काम

ईपीएफओ में आप एक एसएमएस भेजकर भी अपने ईपीएफ खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप अपने खाते में हुई नवीनतम ट्रांजैक्शन का भी पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको 7738299899 पर मैसेज करना होगा। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से AN EPFOHO ENG में टाइप करके मैसेज भेजना होगा। अगर आप भी किसी दूसरी भाषा में अपना बैलेंस जानना चाहते हैं, तो आगे के तीन अक्षर अपनी भाषा के लिखने होंगे।

EPFO पोर्टल पर करें चेक

अगर आप अपना बैलेंस ऑनलाइन जानना चाहते हैं, तो आपको ईपीएफओ की साइट पर जाना होगा। यहां जाने के बाद आपको Employees क्षेत्र में क्लिक करना होगा और मेंबर पासबुक पर क्लिक करना पड़ेगा। इसमें आपको ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस के साथ-साथ कर्मचारी और नियोक्ता का योगदान भी दिखता है। किसी भी पीएफ ट्रांसफर का टोटल और जमा हुए पीएफ ब्याज की राशि में दिख जाएगी।

Latest News

Featured

You May Like