इंटरनेशनल मार्केट में सोने ने लगाई छलांग, चांदी भी नहीं रही पीछे
Rajasthan Gold Silver Price : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर कीमतों में आए उछाल के चलते जयपुर सर्राफा बाजार में स्टैंडर्ड सोना 450 रुपए और 22 कैरेट जेवराती सोना 500 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो गया। चांदी में 1,100 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आई। वहीं, इस सप्ताह शुद्ध सोना 1,400 रुपए और जेवराती सोना 1,500 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हुआ, जबकि चांदी 4,400 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हुई।
वहीं, अमेरिका में बेरोजगारी दर में पिछले महीने के मुकाबले बढ़ोतरी के चलते कारोबार के अंत में अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स पर अगस्त डिलीवरी सोना 30.40 डॉलर बढ़कर 2,399.80 डॉलर और सितंबर डिलीवरी चांदी 0.683 डॉलर की तेजी के साथ 31.525 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। उधर, अमेरिकी न्यूज एजेंसी के साप्ताहिक गोल्ड सर्वे के मुताबिक अगले हफ्ते भी सोने-चांदी के भाव में तेजी आने की संभावना है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका में रोजगार में कमी और अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से इस सप्ताह सोने में तेजी का रुख रहा, जो अगले सप्ताह भी जारी रहेगा।
जयपुर सर्राफा भाव
चांदी (999) 94,400, चांदी रिफाइनरी 93,900 रुपए प्रति किलोग्राम।
सोना स्टैंडर्ड 75,000, सोना आभूषण 70,100 और रिटर्न 67,100 रुपए प्रति दस ग्राम।
टैक्स कम होने का इंतजार
टैक्स कम होने की उम्मीद से घटी खरीदारी, सर्राफा व्यापारी समिति के उपाध्यक्ष और सर्राफा व्यापारी मनीष खुंटेटा का कहना है कि आम बजट में सोने पर आयात शुल्क में कमी की संभावना के बीच हाल ही में भाव में आए उछाल के बाद सोने-चांदी के साथ आभूषणों के कारोबार में भी गिरावट आई है। हालांकि जुलाई इस सीजन का आखिरी दिन होने से शादियों के लिए आभूषणों की खरीदारी हो रही है। उन्होंने बताया कि लोग ऊंचे दामों पर सोना-चांदी बेचकर मुनाफा कमाना चाहते हैं। इसी वजह से इन दिनों बाजार में खरीदारों से ज्यादा विक्रेता हैं। आपको बता दें, खरीदारी न होने की वजह से इस साल सोने के अंतरराष्ट्रीय भाव पर छूट मिल रही है।