home page

सोने-चांदी की कीमतों में तगड़ा उछाल, 4 दिन में 4000 रूपए महंगी हुई कीमती धातुएं

सोने और चांदी के भाव में लगातार उछाल जारी है. वहीं बीते सप्ताह के पिछले चार दिनों में चांदी करीबन ₹4000 महंगी हो गई है. हालांकि सोने में अभी ₹2000 का उछाल देखने को मिल रहा है. 

 | 
सोने-चांदी की कीमतों में तगड़ा उछाल, 4 दिन में 4000 रूपए महंगी हुई कीमतीधातुएं

Saral Kisan, Gold Price Today : सोने और चांदी के भाव में पिछले चार दिनों से तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। इन चार दिनों के दौरान चांदी ₹4000 महंगी हो गई और सोने में भी ₹2000 का उछाल देखने को मिला है। अगर सोने के 20 अगस्त के भाव की बात की जाए तो 24 कैरेट सोने का भाव 98946 प्रति 10 ग्राम और चांदी 111194 प्रति किलो पर हुई थी। आज के समय में सोना बिना जीएसटी के करीबन 1938 रुपए महंगा हुआ है जो अभी 1,00,884 रुपए तक पहुंच चुका है, हालांकि चांदी की रफ्तार काफी तेज दिखाई दे रही है और एक किलोग्राम चांदी का भाव 115870 तक पहुंच गया है। 

सोने और चांदी के भाव में सबसे बड़ी मुख्य बाजार जो विश्व स्तरीय आर्थिक हालात और राजनीतिक घटनाक्रम क्रम को माना जा रहा है, क्योंकि बाजार विश्व भर में बढ़ रहे तनाव और निवेशकों की असफलता को देखते हुए सुरक्षित समझी जाने वाली धातु सोने में निवेश कर रहे हैं। इसकी वजह से चांदी को भी भरपूर फायदा मिल रहा है। 

आज यानी गणेश चतुर्थी के दिन छुट्टी होने की वजह से रेट जारी नहीं किए जाएंगे। वहीं बीते दिन मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव ₹404 चढ़ा है और बिना जीएसटी के 100884 रुपए प्रति 10 ग्राम उछल गया है। वहीं 23 कैरेट गोल्ड की बात की जाए तो 337 रुपए का उछाल दर्ज किया गया है, जो बिना जीएसटी के 100423 रुपए पर बंद हुआ है। 

वही 22 कैरेट गोल्ड की बात की जाए तो मंगलवार को 92410 रुपए में बंद हुआ और 18 कैरेट गोल्ड 297 रुपए चढ़कर 75663 रुपए तक पहुंच गया है। वही 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 59017 रुपए पर चल रही है। 

इंडिया बुलियन का ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए भावों में शहर के अनुसार ₹1000 से ₹2000 का अंतर आ सकता है। संगठन द्वारा दिन में दो बार रेट जारी किए जाते हैं। पहला भाव दोपहर 12:00 और दूसरा भाव शाम को 5:00 के आसपास मिलता है। 

सोने में 25144 और चांदी में 29853 रुपए का उछाल 

सर्राफा बाजारों की बात की जाए तो आज के समय में सोना करीबन नए साल के बाद 25144 महंगा हो गया है और वहीं चांदी की बात की जाए तो 29853 रुपए महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को सोने का भाव 767045 रुपए प्रति 10 ग्राम था और चांदी का भाव 85680 रुपए प्रति किलो था।

Latest News

Featured

You May Like