home page

Delhi Metro की टाइमिंग में हुआ बदलाव, सफर करने से पहले चेक कर ले नया शेड्यूल

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बताया कि रक्षा मंत्रालय की तरफ से स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए जिन लोगों को निमंत्रण कार्ड मिला है. उन्हे मेट्रो स्टेशन पर एक वैध फोटो और पहचान पत्र दिखाने पर एंट्री और यात्रा की अनुमति मिलेगी.
 | 
Delhi Metro की टाइमिंग में हुआ बदलाव, सफर करने से पहले चेक कर ले नया शेड्यूल

Delhi Metro Timing Changed: स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए DMRC ने मेट्रो सेवाओं की टाइमिंग बदली है. इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने ऑफिशियल सोशल मिडिया 'एक्स' हैंडल पर दी है. देश 15 अगस्त 2024 को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने टाइम में बदलाव किया है.

डीएमआरसी ने मंगलवार को बताया कि 15 अगस्त को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशन से तड़के 4 बजे मेट्रो सेवाओं का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. डीएमआरसी के अधिकारियों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तड़के सुबह 4 बजे से सुबह 6 बजे तक दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर 15-15 मिनट के अंतराल में मेट्रो सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके बाद मेट्रो की टाइमिंग पुराने रूटिंग के हिसाब से हो जाएगी.

निमंत्रण कार्ड वालों को मिलेगी सुविधा

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बताया कि रक्षा मंत्रालय की तरफ से स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए जिन लोगों को निमंत्रण कार्ड मिला है. उन्हे मेट्रो स्टेशन पर एक वैध फोटो और पहचान पत्र दिखाने पर एंट्री और यात्रा की अनुमति मिलेगी. दिल्ली मेट्रो की यह व्यवस्था जामा मस्जिद, चांदनी चौक, लाल किला मेट्रो स्टेशन पर निकास के लिए मान्य होगी. रक्षा मंत्रालय द्वारा मिला निमंत्रण कार्ड मात्र इन्हीं तीन स्टेशन से वापसी की यात्रा के लिए मान्य होगा.

DMRC अधिकारियों के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस पर व्यवस्थाओं में किए गए बदलाव की सूचना के लिए ट्रेन के अंदर थोड़ी-थोड़ी देर में घोषणाएं होती रहेगी. रक्षा मंत्रालय के कार्ड पर सफऱ करने वाले यात्रियों की यात्रा का खर्च से रक्षा मंत्रालय देगा.

Latest News

Featured

You May Like