home page

BSNL ने लॉन्च किया नया सस्ता धांसू प्लान, Airtel को लगेगा बड़ा झटका, ग्राहक को डबल फायदा

बीएसएनएल ने भी अपनी तरफ से एक रिचार्ज प्लान में कटौती करके ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. बीएसएनएल ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है.
 | 
BSNL ने लॉन्च किया नया सस्ता धांसू प्लान, Airtel को लगेगा बड़ा झटका, ग्राहक को डबल फायदा

BSNL 249 Recharge Plan : निजी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान की दरों में इजाफा कर दिया है. जियो और एयरटेल की बढ़ाई हुई कीमतें 3 जुलाई से लागू हो जाएगी. इसके अलावा एक दिन छोड़कर वोडाफोन आइडिया की कीमतें 4 जुलाई से बढ़ जाएगी. प्राइवेट कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान में 26 फीसदी के इजाफे के बाद लोग सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं. इसी को देखते हुए बीएसएनएल ने भी अपनी तरफ से एक रिचार्ज प्लान में कटौती करके ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. बीएसएनएल ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है. बीएसएनल का यह नया लांच हुआ रिचार्ज प्लान काफी पॉपुलर हो रहा है. निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान बढ़ाए जाने के बाद बीएसएनल यह रिचार्ज प्लान सस्ते विकल्प के तौर पर लेकर आया है.

बीएसएनल का धाकड़ रिचार्ज प्लान

बीएसएनल (BSNL) में ग्राहकों के लिए 249 रुपए का नया प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की जानकारी को लेकर बीएसएनल राजस्थान में एक्स के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है. अन्य कंपनियां जहां रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करके ग्राहकों की जेब पर असर डाल रही है. वहीं बीएसएनल अपने इस 249 रुपए के रिचार्ज प्लान में 45 दिन की लंबी वैलिडिटी दे रहा है.

बीएसएनएल के इस 249 रुपए के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 45 दिन की अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. इस प्लान में ग्राहक को 90 जीबी डाटा मिलता है. जिसे हर दिन 2GB तक इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकता है. इतना ही नहीं फ्री कॉलिंग और 90 जीबी डाटा के बाद आपको इसमें 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं.


 

एयरटेल को दिया झटका

एयरटेल के पास भी इस समय 209 रुपए का एक रिचार्ज प्लान है. जो अब कीमत बढ़ाने के बाद 249 रुपए का हो जाएगा. इसमें ग्राहक को एयरटेल 249 रुपए में 28 दिन की वैलिडिटी देता है. इसी कीमत पर बीएसएनएल 17 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी दे रहा है. एयरटेल के रिचार्ज प्लान में ग्राहक को 1GB डाटा मिलता है जबकि बीएसएनएल 2GB डेटा दे रहा है.

Latest News

Featured

You May Like