home page

1 जुलाई से 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों से हटेगा जीरो, पुराने नंबर से चलेगी, किराए में नहीं होगा कोई अंतर

Indian Railway :1 जुलाई से 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के नंबर से 0 हट जाएगा,सभी ट्रेनें पुराने यानी नियमित नंबर से चलेंगी। हालांकि इनके किराए में कोई अंतर नहीं आएगा। 

 | 
1 जुलाई से 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों से हटेगा जीरो, पुराने नंबर से चलेगी, किराए में नहीं होगा कोई अंतर

Indian Railway : कोविड के बाद रेलवे ने सभी पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में अपग्रेड कर दिया था। इसके बाद इनका न्यूनतम किराया 10 रुपए से बढ़कर 30 रुपए हो गया था। रेलवे ने इसी साल फरवरी महीने में इन ट्रेनों को स्टेटस एक्सप्रेस से पैसेंजर ट्रेनों में बदल दिया था। 

इसके बाद इन ट्रेनों में यात्रियों से किराया वसूला जाने लगा, लेकिन नंबर से 0 नहीं हटाया गया। इसे ऐसे समझा जा सकता है कि जब जयपुर-चूरू एक्सप्रेस बनकर तैयार हुई और संचालित हुई, तब जयपुर और चूरू के बीच लिंक था।  

व्यक्तिगत किराया पहले 80 रुपये हुआ करता था, लेकिन जब इसे कोविड से पहले की तरह पैसेंजर क्लास बना दिया गया तो समान दूरी का किराया 45 रुपये वसूला जाने लगा। इस बदलाव के बाद अब 04703/04 बठिंडा-जयपुर-बठिंडा स्पेशल नियमित ट्रेन संख्या 54703/04 से संचालित होगी।

गाडी संख्या 04761/04762, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रगंगानगर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54761/54762, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रगंगानगर रेलसेवा से संचालित होगी।

गाडी संख्या 04763/04764, सादुलपुर-श्रीगंगानगर- सादुलपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54763/54764, सादुलपुर-श्रीगंगानगर- सादुलपुर रेलसेवा से संचालित होगी।

गाडी संख्या 04765/04766, धुरी-बठिण्डा-धुरी स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54765/54766, धुरी-बठिण्डा-धुरी रेलसेवा से संचालित होगी।

गाडी संख्या 04781/04782, बठिण्डा-रेवाडी-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54781/54782, बठिण्डा-रेवाडी-बठिण्डा रेलसेवा से संचालित होगी।

गाडी संख्या 04785/04786, फिरोजपुर-फजिल्का-फिरोजपुर स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 54785/54786, फिरोजपुर-फजिल्का-फिरोजपुर रेलसेवा से संचालित होगी।

Latest News

Featured

You May Like