home page

उत्तर प्रदेश में घर के पास हो जायेगी रजिस्ट्री, योगी सरकार का धांधली पर कड़ा प्रहार

Registry in Uttar Pradesh: योगी  सरकार लोगों की सुविधाओं को देखते हुए अब उनके घर के आसपास ही रजिस्ट्री की सुविधा देने जा रही है। जरूरत के आधार पर नए उप निबंधक कार्यालय खोले जाएंगे।

 | 
Registry will be done near home in Uttar Pradesh, Yogi government will attack strongly on rigging

Registry in Uttar Pradesh: योगी सरकार लोगों की सुविधाओं को देखते हुए अब उनके घर के आसपास ही रजिस्ट्री की सुविधा देने जा रही है। इसके लिए जरूरत के आधार पर नए उप निबंधक कार्यालय खोले जाएंगे। डीएम की रिपोर्ट के आधार पर सीमाओं का नए सिरे से निर्धारण किया जा रहा है। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य सरकार ने शहरों का दायरा नए सिरे से तय किया है। प्रदेश में नई नगर पंचायतें बनाने के साथ ही बड़े शहरों में नए गांवों को शामिल किया है। 

संपत्तियों की रजिस्ट्री कराने में लोगों की किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए जरूरत के आधार पर उप निबंधक कार्यालय खोले जा रहे हैं। रजिस्ट्रीकरण अधिनियम-1908 में दी गई व्यवस्था के आधार पर सीमाओं का नए सिरे से निर्धारण करते हुए यह व्यवस्था की जा रही है।

धांधली रोकने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्री

राज्य सरकार ने धांधली रोकने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्री की व्यवस्था की है। नए उप निबंधक कार्यालय में ऑनलाइन सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। सौ से डेढ़ सौ गांवों और शहरों में वार्डों के आधार पर कार्यालय बनाए जा रहे हैं। चित्रकूट में मानिकपुर व राजापुर, सुल्तानपुर में बल्दीराय आदि में उप निबंधक कार्यालय खोले जा चुके हैं। नई तैनाती होने तक नए कार्यालयों को अतिरिक्त प्रभार देकर काम शुरू करा दिया गया है। स्थाई तैनाती जल्द होगी।\

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस शहर में औधोगिक विकास प्राधिकरण करेगा 1008 पदों पर भर्ती, जारी हुआ आदेश

 

Latest News

Featured

You May Like