home page

उत्तर प्रदेश के इस शहर में औधोगिक विकास प्राधिकरण करेगा 1008 पदों पर भर्ती, जारी हुआ आदेश

UP News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार सैकड़ों पदों पर नौकरी का मौका देने की तैयारी में है। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण में 1008 पदों पर भर्ती होगी। नए पदों को सृजित करने का आदेश सोमवार रात जारी हो गया। कई श्रेणियों में भर्ती होगी।
 | 
Industrial Development Authority will recruit 1008 posts in this city of Uttar Pradesh, order issued

Saral Kisan : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर नौकरी की बाढ़ आने वाली है। योगी सरकार ने इसका इंतजाम कर दिया है। कभी उपेक्षा का शिकार रहे बुंदेलखंड में सैकड़ों नौकरियां आ रही हैं। इसके लिए सोमवार की रात आदेश जारी हो गया है। योगी सरकार नवसृजित बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण में विभिन्न श्रेणियों व विभिन्न वेतनमान में 1008 पदों पर भर्ती करेगी। सरकार ने इसके लिए पदों का सृजन कर दिया है। सबसे ज्यादा 219 पद मिनिस्टीरियल स्टाफ में रखे जाएंगे।  इस संबंध में औद्योगिक विकास विभाग ने सोमवार रात आदेश जारी कर दिया है। इसमें प्रशासनिक संवर्ग में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी व चार विशेष कार्याधिकारी के पद सृजित किए गए हैं। अभियंत्रण सेवा के 184 पद, वास्तुविद  नियोजन श्रेणी में 43 पद रखे गए हैं।

प्रशासन व सामान्य वर्ग के 41 पद, वित्त एवं सेवा संवर्ग में 124 पद, उद्यान सेवा में 46 पद, विधि सेवा में 19  पद, कम्प्यूटर श्रेणी में 27 पद, जनस्वास्थ्य श्रेणी में 24 पद, मिनिस्टीरियल स्टाफ में 189 पद, रखे गए हैं। इसके अलावा निजी स्टाफ में 69 पद, तकनीकी स्टाफ में 179 पद भंडार क्रय सेवा में 15 पद सृजित किए गए हैं। इसके अलावा रसायन सेवा में परियोजना अभियंता का एक पद रखा गया है।

चेयरमैन व सीईओ की हुई तैनाती

इन पदों पर वेतन भत्तों पर आने वाला खर्च बीडा खुद उठाएगा। योगी सरकार ने हाल में नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड में नए औद्योगिक शहर के लिए बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का गठन कर चेयरमैन व सीईओ की तैनाती कर दी है और वहां जमीन अधिग्रहण का काम भी जल्द शुरू होगा।

बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विभिन्न संवर्गों के लिए सृजित पदों पर प्रत्येक संवर्ग के लिए न्यूनतम कार्यात्मक आवश्यकता के आधार पर पदों को चिन्हित करते हुए चरणवार भर्ती होगी। पहले संवर्गों के सीधी भर्ती के पदों व बाद में पदोन्नति के पदों पर भर्ती का काम होगा।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस जिले के 85 टीचर किए निलंबित, करोड़ो का वेतन होगा वसूल

Latest News

Featured

You May Like