home page

चंडीगढ़ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस से तापमान में आएगी गिरावट, मानसूनी बारिश के बनेंगे आसार

राजधानी चंडीगढ़ में मौसम विभाग के मुताबिक आज तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.
 | 
चंडीगढ़ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस से तापमान में आएगी गिरावट, मानसूनी बारिश के बनेंगे आसार

Monsoon : राजधानी चंडीगढ़ इन दिनों बारिश का इंतजार कर रही है. मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. देश के मध्य पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश हो रही है. परंतु उत्तर भारत अभी भी बारिश का इंतजार कर रहा है. हालांकि उत्तर भारत के राज्यों में अब लू जैसी स्थिति तो नहीं है. परंतु सूरज की गर्मी से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से ही लोगों को उमस भरी गर्मी सता रही है. इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से अच्छी खबर सामने आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 25 जून को बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

उधर मध्य प्रदेश को मानसून ने आधे हिस्से को कर लिया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, हवाओं के साथ अरब सागर से आ रही नमी के चलते प्रदेश के ज्यादातर जिलों में थोड़े-थोड़े समय के अंतराल बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक देश में कहीं भी लू जैसी स्थिति नहीं है. परंतु इन दिनों पंजाब के कई जिलों में गर्मी देखने को मिल रही है. उत्तर भारत के राज्यों के कई हिस्सों में तापमान अब भी 40 डिग्री से थोड़ा ऊपर रह रहा है.

राजधानी चंडीगढ़ में मौसम विभाग के मुताबिक आज तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. परंतु 28 जून को शहर का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पर आ सकता है. इस दौरान बारिश की भी संभावना जताई गई है. चंडीगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रह रहा था.

28 जून को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार, 28 जून को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा. जिसके चलते तापमान में गिरावट आएगी और हवाओं की दिशा भी बदलेगी. इसी दौरान चंडीगढ़ में मानसून भी दस्तक दे सकता है. बीते दिन 24 जून को मोहाली और पंचकूला के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. इस दौरान हवा में नमी का स्टार 60% तक बढ़ गया

Latest News

Featured

You May Like