Vande Bharat Express के वेटरों को बिहार में बनाया बंधी, वजह जान रह जायेंगे हैरान
Patna Lucknow Vande Bharat : बिहार के पटना से गोमती नगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में काम करने वाले 6 वेटरों को मकान मालिक ने बंदी बना लिया। समय पर किराया नहीं देने के कारण उनका सामान जब्त कर लिया गया। वेटरों ने डायल 112 पर शिकायत की। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौते के चलते यहां से चले गए हैं।
कैटरिंग का ठेका हुआ खत्म
वंदे भारत की कैटरिंग सेवा में वेटर का काम करने वाले बेगूसराय निवासी नीतीश कुमार, नेपाली के बैटडी पाटन निवासी हरीश पंत एवं कानपुर निवासी रोहित शुक्ल ने बताया कि वह वंदे भारत ट्रेन में वेटर का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि कैटरिंग मैनेजर सुमित यादव ने गोरियाटोली में स्थित मुन्ना यादव के मकान में उन्हें किराए पर रुकवाया था।
लेकिन कैटरिंग मैनेजर ने किराया नहीं दिया था और वह अब फोन नहीं उठा रहा है। इसके बाद मकान मालिक ने कमरों में ताला लगा दिया और साथ ही किराया भरने के लिए दबाव बनाने लगा।
कैटरिंग का काम करने वाले नीतीश कुमार ने बताया कि 6 कमरों में 18 कर्मचारी रहते थे। इसी 17 जुलाई को अंबुजा कंपनी का कैटरिंग ठेका समाप्त हो गया था। इसके बाद उनके साथी बिना बताए वहां से चले गए। मकान मालिक के बेटे रोहित कुमार ने बताया कि उनके 68000 रुपए अभी भी बकाया है।