home page

Vastu Tips : घर में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वर्ना आएगी घर में धन की कमी

पैसा कमाने के लिए जिंदगी में कुछ लोग कड़ी मेहनत करते हैं. परंतु ज्यादा मेहनत करने के बाद भी उन लोगों के जीवन में तरक्की नहीं होती और उनका पैसा भी खर्च हो जाता है. इसके पीछे वास्तु शास्त्र की गई गलतियां कारण बन सकती है. वास्तु शास्त्रों के बारे में आपको पता होना चाहिए. अगर बिना जानकारी की यह गलतियां कर रहे हैं तो आपको तुरंत इन गलतियों का सुधार करना चाहिए.
 | 

वास्तु शास्त्रों के मुताबिक घर में कुछ चीजों से जुड़ी हुई गलतियों आपको कठिनाइयों में डाल सकती है. जिसकी वजह से घर में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और आप कर्ज में डूब सकते हैं. इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनको आपके द्वारा अपनाना चाहिए.

अगर आपके घर के मुख्य गेट पर अंधेरा रहता है तो यह बहुत ही अशुभ माना जाता है. ऐसा होने पर आप जिन कामों को करना चाहते हो वह शुरू करने से पहले ही बिगड़ जातें हैं.

बहुत सारे लोगों को पता होगा कि घर में टूटी हुई तस्वीर नहीं रखनी चाहिए. इसके चलते परिवार ही रिश्तों में खटास आने से विवाद होने शुरू हो जाते हैं. इसलिए घर से तुरंत टूटी हुई तस्वीर हटा दें.

घर में जुते, चप्पल या कपड़े को अगर आप व्यवस्थित ढंग से न रखने की बजाय इधर-उधर बिखेर देते हैं तो यह अशुभ संकेत माना जाता है. जिसके चलते मां लक्ष्मी नाराज होती है. घर में आर्थिक परेशानियां बढ़ने से पैसों की कमी हो जाती है.

घर में लगे हुए दरवाजे और खिड़कियां पूरे तरीके से खुला नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाता है. पारिवारिक सदस्यों के बीच मनमुटाव होने लगता है.

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो नल को खुला छोड़ देते हैं और पानी बहने से बर्बाद होता रहता है. वास्तु शास्त्रों के अनुसार ऐसा कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि यह अशुभ माना जाता है. इससे परिवार में स्वास्थ्य संबंधित कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

रात को सोने से पहले परफ्यूम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. क्योंकि वास्तु शास्त्रों के मुताबिक इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो सकता है.

घर में चमगादड़ मौजूद होना अशुभ माना जाता है. इससे घर में वास्तु दोष बना रहता है. आपको कुछ ऐसे तरीके खोजने चाहिए जिससे घर में चमगादड़ का प्रवेश ना हो.

वास्तु शास्त्रों के अनुसार, घर में रसोई का दरवाजा इस दिशा में नहीं हो जिससे दरवाजे के सामने चूल्हा रखा जाए. यह अशुभ होता है.

घर में बाथरूम कभी भी किचन के सामने या उससे सटा हुआ नहीं होना चाहिए. दक्षिण, दक्षिण पूर्व या दक्षिण पश्चिम दिशा में भी नहीं नहीं बनना चाहिए. ऐसा वास्तु शास्त्र में बताया गया है.

घर में टूटा हुआ शीशा कांच या कोई भी अन्य कोई भी टूटा हुआ सामान नहीं रखना चाहिए. जिससे घर की सकारात्मक ऊर्जा कम होती है और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है.

कई बार कुछ लोगों के घरों में घड़ी बंद हुई टंगी रहती है. घर में कभी भी घड़ी को बंद नहीं होने देना चाहिए क्योंकि बंद होना अशुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्रों के अनुसार आपके घर में इससे आर्थिक रूप का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

घर में किसी सदस्य का स्वास्थ्य खराब होने का कारण घर में गमलों या छत पर लगाए गए मृत पौधे हो सकते हैं. घर में अगर आपको कहीं भी मृत पौधा दिखाई दे तो उसको तुरंत हटा देना चाहिए.

वास्तु शास्त्रों के अनुसार, घर में कभी भी बिस्तर पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए. जिस मां लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती है. जिससे घर में आर्थिक उन्नति रुक जाती है.

अपने घर में उत्तर पश्चिम या पश्चिम कोने में कभी भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. इसके अलावा गलती से भी उत्तर पूर्व या दक्षिण पूर्व दिशा या पूजन कक्ष में कभी भी झाडू ना रखें. घर में टूटी हुई झाड़ू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

वास्तु शास्त्रों के अनुसार घर में कभी भी, गोल या अंडाकार मेज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हमेशा चौकोर मेज इस्तेमाल करें.

वास्तु शास्त्रों के अनुसार घर में मोर पंख और गंगाजल अवश्य रखना चाहिए.

घर में कभी भी भूल कर मंदिर में देवी देवताओं की जगह एक दूसरे के सामने वाली मूर्ति या तस्वीर रखने से बचना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.

घर में कभी भी उत्तर दिशा में स्टोर रूम का निर्माण नहीं करना चाहिए. वास्तु शास्त्र में इसे सही नहीं माना जाता.

वास्तु शास्त्रों के मुताबिक सुबह की पूजा के दौरान शंख बजाने से उसकी ध्वनि से घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

घर में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष दूर करने के लिए प्रवेश द्वार पर घोड़े की नाल जरूर लगानी चाहिए.

Around The Web

Latest News

Featured

You May Like