home page

Uttarakhand: श्रीनगर से धारीदेवी रेलवे सुरंग का 95 प्रतिशत कार्य पूरा, यहां बनेगा नई रेल लाइन पर नया स्टेशन

Dhari Devi Rail Line : उत्तराखंड में श्रीनगर से लेकर धारी देवी स्टेशन तक 10 किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया जा रहा है। इस ट्रैक का निर्माण सुरंग के अंदर से किया जाएगा और विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि इसका कार्य 95% तक लगभग पूरा हो चूका है।
 | 
Uttarakhand: श्रीनगर से धारीदेवी रेलवे सुरंग का 95 प्रतिशत कार्य पूरा, यहां बनेगा नई रेल लाइन पर नया स्टेशन

Dehradun News : उत्तराखंड में जीआईएनटीआई श्रीनगर से लेकर धारी देवी स्टेशन तक 10 किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया जा रहा है। इस ट्रैक का निर्माण सुरंग के अंदर से किया जाएगा और विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि इसका कार्य 95% तक लगभग पूरा हो चूका है। इस ट्रैक का निर्माण पूजनीय माता धारी देवी के चार धाम तक भक्तों के आने-जाने के लिए किया जा रहा है।

इतनी फीसदी काम हुआ, पूरा

लोगों में मान्यता है कि माता धारी की मूर्ति अपने रूप को दिन में तीन बार बदलती है। यहां तक पहुंचाने का रास्ता 9 किलोमीटर तक सुरंग के अंदर है और 800 मीटर से ज्यादा ओपन ट्रैक बनाया गया है। प्रशासन द्वारा बताया जा रहा है कि इस सुरंग का निर्माण लगभग 95% से ज्यादा पूरा हो गया है। इस सुरंग के बनने के बाद ट्रैक पर कंक्रीट और पटरी बिछाने का काम पूरा किया जाएगा।

इन लोगों को मिलेगा, लाभ

अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन पर तीन पटरियों का निर्माण किया जाएगा। जिसमें से सुरंग के अंदर और बाहर की तरफ सिंगल पटरियां बिछाई जाएगी। इस स्टेशन के बनने से धारी देवी इलाके में पड़ने वाले गाँव बछणस्यूं और चलणस्यूं पट्टी के 30 हजार से अधिक लोगों को फायदा होगा। इसके अलावा यहां से बद्री-केदार पहुंचने में भी लोगों को आसानी होगी। इसके अलावा देवप्रयाग से लेकर धारा देवी तक बनने वाली 30 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण सुरंग के नीचे से किया जाएगा।

Latest News

Featured

You May Like