home page

उत्तर प्रदेश में अब रिंग रोड़ के लिए इन 42 गांवो की जमीन होगी अधिग्रहण, किसानों को मिलेंगे करोड़ो रुपए

उत्तर प्रदेश में एक रिंग रोड़ बनाया जा रहा है जो सीधे दिल्ली से जुड़ेगा। इस सड़क को बनाने के लिए 22 गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इस रिंग रोड़ के निर्माण के लिए 1500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

 | 
Now land of these 42 villages will be acquired for Ring Road in Uttar Pradesh, farmers will get crores of rupees

Saral Kisan, UP : उत्तर प्रदेश में बदायूं शहर के लोग जल्द ही निहाल हो जाएंगे. क्योंकि सिर्फ एक रिंग रोड़ के कारण आम लोग राजधानी दिल्ली से सीधे तौर पर कनेक्ट हो जाएंगे. दिल्ली से सीधा जुड़ाव होगा तो वहां से दिल्ली आने जानें का खर्च और समय दोनों की बचत होगी. जानकारी मिल रही है कि बहुत जल्दी रिंग रोड का निर्माण शुरू हो जाएगा ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सड़क निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण शुरू हो चुका है। योजना के अनुसार बदायूं के आसपास क्षेत्रों का विकास किया जाएगा।

खर्च होंगे 1500 करोड़ Uttar Pradesh Ring Road

प्रस्तावित रिंग रोड के निर्माण में 1500 करोड़ रुपए खर्च होने वाले हैं। रिंग रोड की प्रस्तावित हिस्से की 20.2 किलोमीटर होगी। इस सड़क को बनाने में करीब 22 गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।

प्रस्तावित रिंग रोड बनाने के लिए लगातार कार्य प्रगति पर है। एनएचएआई मुख्यालय की ओर से भूमि अधिग्रहण समिति के प्रस्ताव को मंजूरी देने मौखिक आश्वासन मिल चुका है। भू अधिग्रहण की प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है।

स्थानीय लोगों को मिलेंगी सुविधाएं

बदायूं की जनता को रिंग रोड बनने के बाद बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो पाएगी। अभी तक सड़कों में लगने वाला जाम, लोगों को आने-जाने में होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी

तो वही बदायूं के लोगों को अब दिल्ली जाने के लिए सीधे मार्ग मिल जाएगा। बताया गया है कि बदायूं, हाथरस, आगरा, मथुरा के लोगों को भी सुविधाजनक विकल्प माना गया है।

रिंग रोड से सीधे जुड़ेंगे यह गांव

इस प्रोजेक्ट के तहत रिंग रोड बदायूँ के कई गांवों से होकर गुजरेगी. इन गांवों में धंतिया, सरनिया, रसूला चौधरी, बाल कोठा, बादशाह नगर, रहपुरा जागीर, महेशपुर अटरिया, 

रोहता मुस्तकिल, सहसिया हुसैनपुर अहतमाली, सराय तल्फी मुस्तकिल, सराय तल्फी अहतमाली, महगांव उर्फ ऊंचगांव, बिरिया नारायणपुर, इटवा सुखदेवपुर, बेहटी देह जागीर शामिल हैं।

महेशपुर ठाकुरान और चौबारी मुस्तकिल। इस रिंग रोड के निर्माण से इन गांवों का भी विकास होगा और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

ये पढ़ें : क्या है कृषक जीवन ज्योति योजना? इस प्रकार किसानों को मिलेगी 12,000 करोड़ रुपए की सब्सिडी

Latest News

Featured

You May Like