home page

उत्तर प्रदेश में किसानों सरकार दे रही फ्री बिजली, इन कागजात के साथ करें आवेदन

Free Bijli UP News : यूपी में किसानों के लिए अच्छी खबर उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश वासियों को कुछ ना कुछ सौगात देते रहते है. अब योगी सरकार बिजली के का हल निकालने के लिए योजना पर पूरा ध्यान दें रही है, उत्तर प्रदेश सरकार नें किसानों को ट्यूबवेल की लाइट के बिल के लिए प्रदान की बड़ी सौगात
 | 
उत्तर प्रदेश में किसानों सरकार दे रही फ्री बिजली, इन कागजात के साथ करें आवेदन
Saral Kisan, Free Bijli UP News : यूपी में किसानों के लिए अच्छी खबर उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश वासियों को कुछ ना कुछ सौगात देते रहते है. अब योगी सरकार बिजली के का हल निकालने के लिए योजना पर पूरा ध्यान दें रही है, उत्तर प्रदेश सरकार नें किसानों को ट्यूबवेल की लाइट के बिल के लिए प्रदान की बड़ी सौगात, अब किसानों को मोटर का बिजली बिल नहीं देना होगा किसानों को मिलेगी फ्री बिजली सेवा. योगी सरकार ने यूपी के किसानों को मोटर के लिए फ्री में बिजली सेवा को मंजूरी कर दी है. फ्री बिजली उपलबद्ध होने पर उत्तर प्रदेश के लगभग डेढ़ करोड़ अन्नदाताओ को इस परियोजना लाभ हो रहा है. 

फ्री बिजली का यह किसान उठा सकते है फायदा 

किसानों को जानकारी के लिए बता दें फ्री लाइट का फायदा उन किसानों को मिलेगा. जिनका पिछले साल मार्च 2023 से पहले का कोई बकाया बिजली बिल नहीं है तथा जिन किसानों का बिल बकाया है उनको यह बकाया बिल राशि का भुगतान करना होगा. तब जाकर वह किसान इस परियोजना का फायदा उठा सकते. उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए फ्री बिजली का प्रस्ताव किसानों के लिए एक अच्छा तोहफा है. योगी सरकार किसानों को उनके अपने स्थाई ट्यूबवेल पर 100 फीसदी छूट प्रदान करेगी. 

बिजली सप्लाइ विभाग ने दिए तीन विकल्प

बिजली विभाग ने किसानों को बकाया बिजली बिल चुकाने के लिए तीन विकल्प  दिए हैं. पहले विकल्प में बकाया चुकाने पर 100 फीसदी ब्याज और विलंब अधिभार में छूट प्रदान की जाएगी, दूसरे विकल्प में किसान अपना बकाया तीन किस्तों में भर सकते है, तो किसानों को ब्याज और विलंब अधिभार में 90% की छूट मिलेगी. अगर हम बात करें तीसरे विकल्प की तो किसानों को अपनी बकाया राशि 6 किस्तों में चुकती करनी होगी, इसमें स्कीम में ब्याज और अधिभार में 80 प्रतिशत की छूट मिलेगी. अगर कोई किसान टाइम पर बकाया बिल राशि नहीं चुकती करते है, तो उन किसानों इस सौगात का लाभ नहीं मिलेगा. यूपी सरकार ने प्रदेश में सिंचाई के लिए फ्री बिजली की खपत की सीमा को भी तय कर दी है.

किसान केसे करें आवेदन

फ्री बिजली परियोजना का फायदा उठाने के लिए किसान का पंजीकरण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना या पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल पर होना जरूरी है. किसान इस योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन के पोर्टल पर जा सकते हैं. पंजीकरण के लिए किसानों को अपना आधार कार्ड, फोटो, पहचान पत्र आदि कागजात की जरूरत होगी. ध्यान रहे यह परियोजना सिर्फ  सिंचाई के लिए बिजली पर लागू की गई है, ना की घर की बिजली के लिए.

Latest News

Featured

You May Like