उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सहित इन जिलों में चलेगी इलेक्ट्रिक बसें, सरकार ने दी मंजूरी
UP News : उत्तर प्रदेश के इन तीन जिलों के बीच इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में रोडवेज विभाग की तरफ से 200 किलोमीटर के दायरे में 250 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा.
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में वाराणसी और अयोध्या जैसे धार्मिक स्थलों पर पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ आवाजाही करती है। इन धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए परिवहन विभाग ने 250 इलेक्ट्रिकल बसों का संचालन करने का फैसला किया है। गोरखपुर से अब वाराणसी और अयोध्या आना जाना आसान होने वाला है।
200 किलोमीटर के दायरे में ढाई सौ बसों को संचालन
रोडवेज विभाग की तरफ से 200 किलोमीटर के दायरे में ढाई सौ बसों को संचालित किया जाएगा। प्रशासन की तरफ से इसके प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। बसों के रुटों की रूपरेखा प्यार करने की जिम्मेदारी गोरखपुर रोडवेज प्रबंधन को दी गई है। गोरखपुर रोडवेज प्रबंधन रूटों की रूपरेखा बनाकर बसों के संचालन की प्रस्ताव को प्रबंधक निदेशक को भेज दिया गया है।
इंटरसिटी बस सेवा के तहर चलाया जाएगा
परिवहन विभाग के RM लव कुमार सिंह जानकारी देते हुए बताया कि गोरखपुर परिवहन निगम के बेड़े में जल्द ही ढाई सौ इलेक्ट्रिक बसों को शामिल कर लिया जाएगा। इन बसों के संचालन के बाद गोरखपुर से वाराणसी, अयोध्या और सौनौली से लेकर नजदीकी जिले देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, बलिया आदि को कनेक्ट किया जाएगा। वाराणसी अयोध्या से धार्मिक स्थलों श्रद्धालुओं को दर्शन करने में यह बस सेवा अहम भूमिका निभाने वाली है. इन बसों को इंटरसिटी बस सेवा के तहत चलाया जाएगा.
इन जिलों में होगा इतनी बसों का संचालन
वाराणसी रूट पर करीब 50 बस, अयोध्या रूट 20 बस, सौनाली रूट पर 10 बस और इसके अलावा नजदीक के जिलों में चार-चार बसों को संचालित किया जाएगा।