home page

UP News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार देगी 12.35 लाख मुफ़्त स्मार्टफोन, जानिए कब मिलेगा फायदा

UP News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार मार्च तक 12.35 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन युवाओं को बांटने का काम करेगी। यह स्मार्टफोन उन्हें बिल्कुल मुफ़्त मिलेंगे। 23 दिसंबर तक 70 प्रतिशत इनको बांटने का लक्ष्य रखा गया है।

 | 
UP News: Yogi government will give 12.35 lakh free smartphones in Uttar Pradesh, know when will you get the benefit

Saral Kisan, UP : उत्तर प्रदेश में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत योगी सरकार मार्च तक 12.35 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन युवाओं को बांट देगी। यह स्मार्टफोन उन्हें मुफ़्त दिए जा रहे हैं। स्मार्टफोन आपूर्ति करने वाली चार कंपनियों से कहा गया है कि वह 21 फरवरी 2024 तक शेष 1235267 स्मार्टफोन की आपूर्ति कर दें। औद्योगिक विकास विभाग के मुताबिक, चार कंपनियों का चयन किया गया था। इनमें से  विजन डिस्ट्रीब्यूशन को 364000, सेलकान इम्पैक्स को 329775, एनएफ इंफ्राटेक 263316 व  इन्सटेंट प्रोक्योरमेंट को 278176 स्मार्टफोन की आपूर्ति करनी है।

23 दिसंबर तक कुल लक्ष्य का 70 प्रतिशत इनको बांटना है और बाकी के लिए 21 फरवरी तक का समय दिया गया है। इन कंपनियों को 9972 रुपये प्रति स्मार्टफोन की दर से भुगतान किया गया है। इसके लिए विभाग को इन कंपनियों को 1173 करोड़ से ज्यादा की राशि की और जरूरत है।

यह स्मार्टफोन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ रहे 25 लाख युवाओं को दिए जाने हैं। इसके लिए  3600 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। स्मार्टफोन में हजार से ज्यादा कोर्स व प्रोग्राम भी लोड हैं। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत सरकार ने युवाओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन या टैबलेट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस जिले में शराब की दुकानों के पास पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जानें वजह

Latest News

Featured

You May Like