home page

गोरखपुर में बनेगी 2 फोरलेन सड़क, ये ओवरब्रिज बन जाएगा शहर का एंट्री प्वाइंट

Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश में गोरखपुर-सोनौली हाईवे के पास लगता क्षेत्र बालापार अब शहर का एंट्री पॉइंट बनने जा रहा है। बालापार में दो नई फोर लाइन सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। सरकार की इस परियोजना से यहां के लोगों में नई उम्मीद जगा दी है।

 | 
गोरखपुर में बनेगी 2 फोरलेन सड़क, ये ओवरब्रिज बन जाएगा शहर का एंट्री प्वाइंट

Gorakhpur Development Authority : उत्तर प्रदेश में गोरख सनौली हाईवे से लगता इलाका वाला पर अब शहर का एंट्री पॉइंट बनने जा रहा है। हो रहे इन विकास कार्यो ने यहां के लोगों में उम्मीद की नई किरणें जगा दी है। बालापार ओवर ब्रिज का काम इस महीने पूरा कर लिया जाएगा। और इस इलाके में प्रस्तावित 2 फोर लाइन सड़कों का भी निर्माण किया जा रहा है। यहां पर महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय का काम पहले से ही चल रहा है।

गोरखपुर विकास प्राधिकरण बालापार को शहर का एंट्री पॉइंट के रूप में विकास करने जा रहा है। इसके लिए इस इलाके में प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। और नया गोरखपुर भी बसाया जाएगा। जिसमें आवासीय के साथ-साथ होटल, मॉल, स्कूल अस्पताल की सुविधा उपलब्ध होगी। आने वाले दिनों में इलाके की सूरत बदल जाएगी।

जीडीए ने अपना सीमा विस्तार पीपीगंज तक कर दिया है, नए गोरखपुर के अंतर्गत बालापार, मनीराम सहित चार गांव की जमीन अधिकरण की जा रही है। बालापार में प्रवेश द्वारा स्थापित करने के लिए प्राधिकरण को बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल गई है।

इसके अलावा लखनऊ मार्ग पर गीड़ा इलाके से पहले नौसाड़ के आगे प्रवेश द्वारा स्थापित करने का निर्णय लिया गया था। इस तैयारी की खबर चारों तरफ फैलने से आसपास के गांव में तेजी से जमीनों की प्लांटिग शुरू होने लगी है।

बालापार में निर्माण हो रहें ओवर ब्रिज से थोड़ा आगे चलने पर महायोगी विश्वविद्यालय बना हुआ है। बुधवार दोपहर 2:00 तक विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाले छात्रों के आने जाने के लिए यह मार्ग गुलजार था।

विश्वविद्यालय से पहले सड़क के पास प्लाटिंग की गई थी। बैजनाथपुर निवासी ने बताया कि अभी थोड़े महीने पहले ही प्रॉपर्टी डीलर ने यह प्लाटिंग करवाई है। ओवर ब्रिज का काम शुरू होते ही स्मारक के विकास को देखते हुए रास्ते पर लगते खेतों की प्लाटिंग की गई है।

इस रोड पर प्रॉपर्टी में निवेश करने वाले लोग जमीन की तलाश कर रहे हैं। रोड के किनारे पान की दुकान लगाने वाले दुकानदार ने बताया कि पहले शाम होते ही इस रास्ते पर आने-जाने के लिए कतराया करते थे परंतु अब बेझिजक होकर आवा जाही कर रहे हैं।

बालापार में ओवरब्रिज का कार्य आखिरी चरण में है। यह काम पूरा होने के बाद बालापर-टिकरिया फोर लाइन सड़क का  निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस रोड के निर्माण से पूरे क्षेत्र में काफी सुधार होगा। इस रोड के निर्माण हो जाने पर महाराजगंज जिले के 100 गांव के लोगों का आवागमन आसान होगा। इसका लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

Latest News

Featured

You May Like