home page

Expressway पर बदला स्पीड का यह नियम, इन लोगों का कटेगा मोटा चालान

अगर आप भी इस हाईवे पर स्सफ़र करने जा रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर क्योंकि इस हाईवे पर स्पीड के नियम बदल गए हैं और अब पुलिस द्वारा इन लोगों का तगड़ा चालान काटा जायेगा आइये जानते हैं एक्सप्रेसवे के ये नए नियम
 | 
This speed rule changed on Expressway, these people will be issued heavy challan

Saral Kisan : सर्दी में शहरों और सड़कों पर घना कोहरा छा जाता है। इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। हाल ही में सामने आए कई वीडियो में एक के बाद एक गाड़ी कोहरे के चलते टकराती हुई दिखाई देती है। 15 दिसंबर को, लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे और एलिवेटेड समेत कई मार्गों पर स्पीड लिमिट के नियमों में बदलाव होता है। जिन लोगों को इन नियमों की जानकारी नहीं है, वे भी चालान होंगे। पहले दिन, ट्रैफिक पुलिस ने 468 चालान किए हैं।

यमुना एक्सप्रेसवे आगरा से ग्रेटर नोएडा के बीच तैयार किया गया है। जिसकी लंबाई 165 किलोमीटर है। इस रूट पर सर्दी के दिनों पर कोहरा बढ़ जाता है जिसके चलते इस पर चलने वाली गाड़ियों की स्पीड लिमिट को घटा दिया गया है। 15 दिसंबर से स्पीड लिमिट के नियम को लागू कर दिया गया है। नियम के तहत हल्के वाहन 100km/h के बजाय 80km/h घंटा की अधिकतम रफ्तार से चलेंगे। जबकि भारी वाहनों के लिए अधिकतम रफ्तार 60km/h तक होगी।

15 दिसंबर से 15 फरवरी तक लागू रहेगा नियम

यमुना एक्सप्रेसवे पर चलने वाली गाड़ियों और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण हर साल सर्दियों के समय इसकी अधिकतम स्पीड लिमिट को कम कर देता है। 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक हल्के वाहनों के लिए मैक्सिमम स्पीड लिमिट 80km/h रहेगी। जबकि भारी वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड लिमिट को 60km/h फिक्स की गई है। अगर कोई इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोगों के 2000 रुपए का चालान भी किया जाता है।

देश में स्पीड लिमिट से जुड़े नियम

भारत में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर चलने वाली गाड़ियों की स्पीड को लेकर अलग-अलग नियम हैं। नेशनल हाईवे पर कार के लिए जहां 100km/h की अधिकतम स्पीड लिमिट तय की गई है, तो एक्सप्रेस-वे पर ये लिमिट 120km/h की है। स्पीड लिमिट टू-व्हीलर और हैवी व्हीकल के लिए भी अलग-अलग है। टू-व्हीलर के लिए हाईवे और एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट 80km/h और हैवी व्हीकल, जैसे बस और ट्रक के लिए स्पीड लिमिट 100km/h तक है। इतना ही नहीं, सर्दी के मौसम में स्पीड लिमिट को घटा दिया जाता है।

CCTV कैमरे से होती है निगरानी

देश के लगभग सभी एक्सप्रेसवे पर ऐसे CCTV कैमरे लगाए गए हैं जो गाड़ी की स्पीड पर नजर रखते हैं। आप गाड़ी की स्पीड 120km/h से ज्यादा रखते हैं, तब अगले टोल प्लाजा पर उसके टाइम से पता चल जाता है। जिसके बाद वहां पर गाड़ी का चालान किया जा सकता है। ये चालान वैसे तो फिक्स होता है, लेकिन स्पीड के हिसाब से ज्यादा भी किया जा सकता है। जैसे यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट क्रॉस करने पर 500 रुपए का चालान लगता है। 2019 में 214km/h की स्पीड के चलने वाली मर्सिडीज पर 2000 रुपए का ई-चालान किया गया था। चालान नहीं भरने की कंडीशन में ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल किया जा सकता है

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत में हुआ बड़ा बदलाव, लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत

Latest News

Featured

You May Like