home page

उत्तर प्रदेश का ये जिला बनाया जाएगा टूरिस्ट डेस्टिनेशन, दिसंबर 2023 तक बनकर हो जाएगा तैयार

UP News : यूपी को ये जिला जल्द ही टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा। यूपी की योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) सरकार पूर्वांचल के हिल स्टेशन के रूप में चंदौली के औरवाटांड़ वाटरफॉल को एक नए टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित कर रही है....
 | 
This district of Uttar Pradesh will be made a tourist destination, will be ready by December 2023

Saral Kisan, UP : उत्तर प्रदेश में चंदौली नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनने वाला है. प्रदेश सरकार ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी काशी के पास के जिले चंदौली को अब नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए यूपी सरकार लग गई है. काशी आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को अब जल्द ही काशी के आस-पास के जिलों में घूमने की नई जगह मिलने वाली है. यूपी की योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) सरकार पूर्वांचल के हिल स्टेशन के रूप में चंदौली के औरवाटांड़ वाटरफॉल को एक नए टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित कर रही है. ये इको टूरिज्म का स्पॉट दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा.

चंदौली अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर, इसे धान का कटोरा भी कहा जाता है. इस जिले में जल प्रपातों, रॉक पेंटिंग के साथ कई प्राकृतिक सौन्दर्य हैं. चंदौली का प्राकृतिक सौंदर्य कई खूबसूरत पर्यटन स्थलों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. इसमें सबसे खास औरवाटांड़ वाटरफॉल है, जिसे यूपी सरकार का पर्यटन विभाग इको टूरिज्म के रूप में विकसित कर रहा है. औरवाटांड़ वाटरफॉल की की बात करें तो यह तीन तरफ से प्राकृतिक वादियों से घिरा है जो काफी ऊंचाई से गिरने वाला प्राकृतिक वॉटरफॉल है.

काशी से 40 किमी दूर है ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन-

पर्यटन विभाग के मुताबिक, औरवाटांड़ वाटरफॉल परियोजना से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा हैं इसके विकसित होने पर प्रकृति के प्रेम करने वाले लोग यहां पर भारी संख्या में पहुंचेंगें यहां पर आने वाले लोग स्थानीय व्यंजन, लोक संगीत और नृत्य का आनंद लेने के साथ-साथ स्थानीय उत्पाद की खरीदारी भी कर सकें इसकी व्यवस्था भी की जा रही है. वाराणसी से चंदौली जिला मुख्यालय की दूरी मात्र 40 किलोमीटर है और इस लिहाज से काशी में आने वाले पर्यटक इस नए इको टूरिज्म स्पॉट पर भी आसानी से जा सके यह व्यवस्था भी की जा रही है.

वाराणसी में पहले से ही काफी संख्या में पर्यटक आते हैं, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बन जाने के बाद इसमें काफी इजाफा भी हुआ है. उत्तर प्रदेश की योगी की सरकार उत्तर प्रदेश को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए यूपी में नए-नए स्थल पर टूरिज्म की बढ़ावा देने पर काम कर रही है. यूपी सरकार प्रदेश में धार्मिक स्थलों के साथ-साथ नए इको टूरिज्म पॉइंट बढ़ाने की भी रणनीति बनाई है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस शहर में लागू हुए नए सर्किल रेट, 15 प्रतिशत बढ़ी कीमत, ये है प्रति वर्ग मीटर जमीन के दाम

Latest News

Featured

You May Like