home page

उत्तर प्रदेश के इस शहर में लागू हुए नए सर्किल रेट, 15 प्रतिशत बढ़ी कीमत, ये है प्रति वर्ग मीटर जमीन के दाम

यूपी के मुरादाबाद में ज़मीन की रजिस्ट्री (land registry) कराना महंगा हो गया है, क्योंकि एक नया सर्किल रेट (circle rate) लागू किया गया है. इसके परिणामस्वरूप, संपत्ति खरीदने में अब 10% से 15% तक की वृद्धि हुई है.

 | 
New circle rates implemented in this city of Uttar Pradesh, price increased by 15 percent, this is the price of land per square meter

UP News : यूपी के मुरादाबाद में ज़मीन की रजिस्ट्री कराना महंगा हो गया है, क्योंकि एक नया सर्किल रेट (circle rate) लागू किया गया है. इसके परिणामस्वरूप, संपत्ति खरीदने में अब 10% से 15% तक की वृद्धि हुई है.

 डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि और अन्य संघटने शामिल थीं. जिला प्रशासन ने आपत्तियों का एक सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. अब जमीन की मूल्यांकन दरों को उप निबंधन कार्यालय में प्रभावी रूप से लागू किया गया है. जमीन के रेट में व्यापारिक दुकानों की दरें 2 गुना तक बढ़ गई हैं. सबसे महंगी जमीन फवारा तिराहे से पीली कोठी महिला थाना रोड तक है. पिछले साल, सर्किल रेट में ज़मीन की कीमतों में सबसे अधिक वृद्धि नया मुरादाबाद में हुई थी, जहाँ सर्किल रेट में 39% की वृद्धि दर्ज की गई थी.

नए सर्किल रेट के अनुसार इन जगहों पर जमीन की दरें

फवारा तिराहे से पीली कोठी महिला थाना रोड तक – 106,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर
प्रभात मार्केट से कपूर कंपनी फवारा चौराहे तक – 104,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर
मधुबनी से लेकर विवेकानंद तक – 92,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर
दिल्ली रोड लोको पुल से चौधरी चरण सिंह तिराहा तक – 71,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर
साइन मंदिर से कट रोड तक – 76,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर
अकबर का किला से सेल टैक्स ऑफिस तक – 67,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर
दिल्ली रोड पर मानसरोवर कॉलोनी से प्रकाश नगर तक – 66,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर
दिल्ली रोड चौधरी चरण सिंह तिराहा से गागन के पुल तक – 66,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर
पार्श्वनाथ माल से आशियाना तक – 56,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर
सेल टैक्स कार्यालय से टीडीआई सिटी गोल्ड तक – 55,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर

ये पढ़ें : Credit Card की खराबी तो जानते ही है, लेकिन आज जानते है फायदे

 

Latest News

Featured

You May Like