उत्तर प्रदेश के इस शहर में कटेगा 5417 बिजली ग्राहकों का कनेक्शन, विभाग ने उठाया बड़ा कदम

Electricity Department : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर के बकायादारों का बिजली बिल लगातार बढ़ता जा रहा है। बकाया बिल बढ़ाने के कारण केस्को कंपनी ने 15000 से अधिक बिजली बिल बकाया ग्राहकों का कनेक्शन काटने का फैसला लिया है। इसके तहत 5417 उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है। कंपनी ने कहा है कि पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचना देकर बिजली बिल जमा करवाया जा सकता है।
बिजली बिल जमा नहीं करने वाले 15000 उपभोक्ताओं का आने वाली 22 जुलाई को कनेक्शन काटा जाएगा। केस्को कम्पनी के 156000 स्मार्ट मीटर उपभोक्ता है। केस्को ने ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम को अपग्रेड किया है और उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के प्लेटफार्म से स्मार्ट प्रीपेड, स्मार्ट पोस्टपेड और पोस्टपेड मीटरों को जोड़ने का काम किया है। जिससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में दिक्कत आ रही है। तकनीकी शिकायतें सुनने के बाद केस्को ने उपभोक्ताओं के बिलों में सुधार किया है।
बिल हुए ठीक
ग्राहकों की शिकायत के बाद बिजली बिलों की तकनीकी खामियों को ठीक किया गया है। किसके साथ-साथ बिल जमा करने के लिए अवधि को भी बढ़ाया गया है। लेकिन इसके बाद भी बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने बिल नहीं जमा करवाए हैं।
केस्को कंपनी के मीडिया प्रभारी श्रीकांत सिंह रंगीला ने जानकारी देते हुए बताया कि 5417 प्रीपेड स्मार्ट मीटर ग्राहकों ने अभी तक बिल नहीं जमा करवाया है। इन ग्राहकों का बिजली बिल ₹15000 से ऊपर है। अब सोमवार से अभियान चला कर इनका बिजली कनेक्शन काटा जाएगा।