home page

जयपुर, बीकानेर समेत इन संभाग में 3 दिनों तक होगी बारिश, लंबे समय तक बना रहेगा मानसून

पूर्वी राजस्थान के 23 जिलों और पश्चिमी राजस्थान के आठ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में अच्छी सी बारिश देखने को मिल रही है.
 | 
जयपुर, बीकानेर समेत इन संभाग में 3 दिनों तक होगी बारिश, लंबे समय तक बना रहेगा मानसून

Rajasthan Monsoon : राजस्थान में मानसून पूरी तरीके से दस्तक दे चुका है. विभिन्न जिलों में भारी बारिश का सिलसिला चल रहा है. आईएमडी के मुताबिक, 1 जून से 1 जुलाई तक के राजस्थान में  58 mm औसत बारिश होती है. जबकि अभी के दौरान 54.6 एमएम बारिश हो चुकी है. आंकड़ों के हिसाब से देखे तो 6 फ़ीसदी बारिश कम हुई है. राजस्थान के 33 जिलों में से हुई बारिश से 20 जिले ऐसे हैं जहां औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में जुलाई के दौरान अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. क्योंकि अभी लंबे समय तक मानसून बना रहेगा.

इन जिलों में बरसेंगे बादल

राजधानी जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान के 23 जिलों और पश्चिमी राजस्थान के आठ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में अच्छी सी बारिश देखने को मिल रही है. किसान लगातार ग्वार की बिजाई में व्यस्त हो गए हैं. प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत मिली है. इसी तरीके से अब तीन से 5 जुलाई के बीच कोटा उदयपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही 4 से 6 जुलाई के बीच बीकानेर संभाग के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार बने हुए हैं.

प्रदेश में लगातार चल रहे बारिश के दौर के साथ ही रात्रि और दिन के तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. परंतु गंगानगर में  बीते दिन 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. इसके अलावा गर्मी पड़ने वाले जिलों में हुई बारिश के चलते आम लोगों और मवेशियों को गर्मी से छुटकारा मिल गया है. रेगिस्तानी इलाकों में पिछले दिनों गर्मी के दौरान मवेशियों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा था. वह समस्या अब समाप्त हो गई है. मानसून अभी भी लंबे समय तक बना रहेगा जुलाई महीने में प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.

Latest News

Featured

You May Like