home page

MP के इस जिले में 175 करोड़ की लागत से बनेगी ये 25 सड़कें

MP News : मध्य प्रदेश में आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए चकाचक सड़कों का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश में 25 सड़कों का निर्माण 175 करोड रुपए की लागत से करवाया जाएगा. त्रिपुरसुंदरी माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को एक और नया मार्ग मिलने वाला है. 

 | 
MP के इस जिले में 175 करोड़ की लागत से बनेगी ये 25 सड़कें

Madhya Pradesh  News : मध्य प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़े स्तर पर काम करवाया जाना है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में 175 करोड़ की लागत से 25 से ज्यादा सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा. जल्द ही श्रदलुओं को त्रिपुरसुंदरी माता के दर्शन का एक और नया मार्ग मिलेगा। मंदिर तक पहुंचने वाली नई सड़क कूडन से होकर बनने वाली हैं। 

त्रिपुरसुंदरी सुंदरी मंदिर के पुराने प्रवेश द्वार पर यातायात का दबाव नए मार्ग से कम होगा।इसके साथ ही नवरात्र जैसे उत्सवों पर वन वे पर भी आवाजाही की जा सकेगी। इसी तरह सिद्धेश्वर जल प्रपात और गौ बच्छा घाट तक पहुंचने का रास्ता भी आसान होगा। वर्तमान में यहां तक पहुंचने के लिए एक कच्चा पथ हैइसलिए भेड़ाघाट पर आने वाले अधिकांश पर्यटक इस सुंदर स्थान तक नहीं पहुंच पाते।

यातायात सुधरेगा

गढ़ा क्षेत्र में सड़कों की चौड़ीकरण से गंगा सागर से बीटी तिराहा और आनंदकुंज से पंडा की मढिय़ा तक यातायात सुधरेगा। इस बार जबलपुर में 25 से अधिक सड़कों का निर्माण करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने बजट में पौने दो सौ करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं। इसमें कुछ नई सड़कों की स्थापना और मौजूदा सड़कों की चौड़ीकरण शामिल है। इन सड़कों का निर्माण सड़क नेटवर्क को बढ़ावा देगा।

नगर तिलवारा से चरगवां तक फैला हुआ है। इस क्षेत्र में कई अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान और औद्योगिक परिसरों की स्थापना से विकास की संभावना बढ़ी है। यह देखते हुए, इस घुमावदार सड़क को व्यवस्थित करने और चौड़ीकरण करने का काम किया जाएगा। इसी तरह जबलपुर-पाटन सड़क के निर्माण के लिए भी धनराशि दी गई है।

इन सड़कों का होगा निर्माण 

राजाराम डुंगरिया से शहपुरा, कूड़ा कंजा से पंचमुखी हनमान मंदिर मार्ग, ज्ञानेश्वर दीदी आश्रम पंहुच मार्ग, हिनोतिया से टपरिया टोला मार्ग, सिहोदा से नीमखेड़ा होते हुए आमाहिनौता, कूड़ा से मण्डला तक, निरद्रपुर से जबलपुर-दमोह मार्ग, भीटाखुर्द से लमकना मार्ग, पनागर पड़रिया रिठौरी मार्ग, शंकरशाह नगर का मार्ग, बरगी बायपास से बमबम बाबा मार्ग, डोडा से कोहानी मार्ग, सालीवाड़ा-नर्मदाघाट तक रोड व घाट निर्माण, वैशाली परिसर होते हुए आजाद चौक तक मार्ग, एनएच 30 से बीएसएफ. मंगेली मार्ग का निर्माण शामिल है।

बनने वाली प्रमुख सड़कें

आनंदकुंज से पंडा की मढिया सड़क

लंबाई: 2 किलोमीटर
लागत: 11.50 करोड़ रुपये
चौड़ाई: 10 मीटर

गंगा सागर से बीटी तिराहा सड़क

लंबाई: 900 मीटर
लागत: 6.35 करोड़ रुपये
चौड़ाई: 10 मीटर

तिलवारा-चरगवां मार्ग

लंबाई: 10 किलोमीटर
लागत: 40 करोड़ रुपये

जबलपुर-पाटन सड़क

लंबाई: 11 किलोमीटर
लागत: 44 करोड़ रुपये

न्यू भेड़ाघाट से संत रेवा आश्रम पहुंच मार्ग

लंबाई: 4 किलोमीटर
लागत: 3.85 करोड़ रुपये

गौ बच्छा घाट व नर्मदा सेवा सदन आश्रम पहुंच मार्ग

लंबाई: 1.65 किलोमीटर
लागत: 5.5 करोड़ रुपये

त्रिपुर सुंदरी मंदिर के लिए दूसरा वैकल्पिक मार्ग (ग्राम कूड़न से होकर)

लंबाई: 1.71 किलोमीटर
लागत: 3.54 करोड़ रुपये


 

Latest News

Featured

You May Like