home page

MP के इस फोरलेन के सर्वे में होगा बदलाव, जल्द शुरू होगा जमीन अधिग्रहण

Ujjain Jaora Four Lane :देश में केंद्र सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार बढ़ावा दे रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश में फोर लाइन हाईवे बेचने का प्लान बनाया जा रहा है। इसके लिए अधिकारियों द्वारा सर्वे का काम किया जा रहा है। जल्द ही सर्वे का कार्य पूरा कर नक़्शे के अनुसार जमीन अधिग्रहण का काम किया जाएगा।

 | 
MP के इस फोरलेन के सर्वे में होगा बदलाव, जल्द शुरू होगा जमीन अधिकग्रहण

Ujjain Jaora Four Lane Highway : बेहतर यातायात के लिए अच्छी गुणवत्ता की सड़क होना बेहद आवश्यक है। केंद्र सरकार लगातार हाईटेक सड़कों का निर्माण करवा रही है। जिससे आने वाले सालो में लोगों का सफर बेहद आनंद भरा होने वाला है। इसी कड़ी मध्य प्रदेश में उज्जैन से जावरा तक का सफर आसान होने वाला है। क्योंकि केंद्र सरकार ने फोर लाइन हाईवे बनाने का प्लान बनाया है। हाईवे के निर्माण के लिए सर्वे का काम चल रहा है, जो कि थोड़े ही दिन में पूरा कर लिया जाएगा। फोर लाइन हाईवे में नक़्शे के मुताबिक मार्ग में बदलाव किया जा सकता है। इतना कुछ होने के बाद जमीन का सौदा करने वाले व्यापारियों के अभी भी कुछ समझ में नहीं आ रहा की हाईवे कहां से निकलेगा।

उज्जैन जावरा में ट्रैफिक दबाव अधिक बढ़ने के कारण फोर लाइन हाईवे का निर्माण करना बेहद जरूरी है। गांव भूतेड़ा से मुंबई दिल्ली का सिक्स लाइन हाईवे मिल रहा है। राजस्थान बहुत सारी धार्मिक स्थल इस रोड से जुड़े हुए हैं। इसके लिए स्थानीय सांसद अनिल फिरोजिया ने फोर लाइन बनने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से फोर लाइन हाईवे के निर्माण के लिए मांग रखी थी। उन्होंने स्वीकृति भी दे दी थी।

अधिकारियों द्वारा नक़्शे का काम किया गया

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पहली बार शहर में आए, संसद द्वारा की गई मांग पर उन्होंने फोर लाइन हाईवे बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि वह समय आकर इसका भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने उज्जैन, पासलोद, उन्हेल रेलवे स्टेशन के पास गांव झिरन्या, भाटीसुड़ा, भीकमपुर, गुंडावन होते हुए फनर्जी से निकालने का नक्शा बनाकर तैयार किया है।

जल्द ही हो जाएगी सर्वे

एमपीआरडीसी के जनरल मैनेजर एसके मनवानी ने बताया एक सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है, दूसरा इलेक्ट्रॉनिक सर्वे चल रहा है। 15 से 20 दिन में सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

सिंहस्थ सबसे पहले किया जाएगा निर्माण

फोर लाइन हाईवे का सर्वे करवा करें भोपाल विभाग ने स्वीकृति के लिए भेजा था। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद इलेक्ट्रॉनिक सर्वे प्रारंभ हो गया है। सर्वे का कार्य पूरा करते ही विभाग द्वारा जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया जाएगा। साल 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ मेले से पहले पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।

अधिकारियों ने दावा करते हुए कहा है की मेले से पहले फोर लाइन हाईवे का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस मार्ग का निर्माण होते ही। मध्य प्रदेश से राजस्थान के बीच का सफर भी आसान हो जाएगा। क्योंकि भूतेड़ा सैनी के लिए सिक्स लाइन में मिल जाने की वजह से यह सुविधा हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक सर्वे पूरा होने के बाद पूर्ण रूप से स्पष्ट होगा कि फोर लाइन हाईवे कहां से होकर गुजरेगा। अभी भी मार्ग में बदलाव की संभावना से अधिकारी मना नहीं कर रहे हैं।
 

Latest News

Featured

You May Like