home page

राजस्थान में बढ़ गए इन जमीनों के रेट, जयपुर, जोधपुर समेत इन शहरों में हुआ इजाफा

Rajasthan Housing Board: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने राज्यभर की कॉलोनियों में जमीन की आरक्षित दरों (Reserve Price) में बड़ा बदलाव किया है। इस फैसले का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा, खासकर उन पर जो आने वाले समय में मकान या प्लॉट खरीदने की योजना बना रहे हैं।

 | 
राजस्थान में बढ़ गए इन जमीनों के रेट, जयपुर, जोधपुर समेत इन शहरों में हुआ इजाफा

Rajasthan Housing Board land price : राज्यभर में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने कॉलोनी में जमीन की आरक्षित दरों में बड़ा चेंज किया गया है. अगर आपका भी मन राजस्थान में मकान और प्लाट खरीदने का है तो  आपका ज्यादा पैसा लगने वाला है. जब शहरों में नई दर लागू होगी तो कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी नजर आएगी. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने राज्य की हर कॉलोनी में आरक्षित दरों में 8 प्रतिशत से 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। 

जयपुर ने सबसे अधिक इजाफा

 जयपुर शहर इस बदलाव से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां कई प्रमुख हाउसिंग योजनाओं में प्रति वर्गमीटर दरों में हजारों रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

कहाँ कितनी बढ़ी दरें?

वाटिका योजना

₹4,890 प्रति वर्गमीटर से बढ़कर ₹7,045 प्रति वर्गमीटर

प्रताप नगर योजना

₹19,465 प्रति वर्गमीटर से बढ़कर ₹23,870 प्रति वर्गमीटर

मानसरोवर योजना

₹33,315 प्रति वर्गमीटर से बढ़कर ₹41,095 प्रति वर्गमीटर

इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा:

₹19,395 प्रति वर्गमीटर से बढ़कर ₹23,850 प्रति वर्गमीटर

8–9% की दरें बढ़ी 

व्यवसायिक और संस्थागत दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। संबंधित प्रस्ताव और सुझावों के आधार पर विकसित भूमि दरों में बढ़ोतरी की गई है। बोर्ड ने सालभर में होने वाले खर्चों को ब्याज के साथ जोड़ा है। जयपुर, अजमेर, अलवर, कोटा और उदयपुर की योजनाओं में भी दरें 8 से 9 प्रतिशत बढ़ा दी गई हैं। जोधपुर की बड़ली योजना की दरें 4900 से 5320 रुपए हो गई हैं, जबकि विवेक विहार की दरें 26,255 से 28,490 रुपए हो गई हैं। उदयपुर में गोवर्धन विलास योजना की दरें 21,370 रुपए प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 23,190 रुपए कर दी गई हैं।

भिवाड़ी की अरावली विहार योजना

अलवर की बी-10 योजना की दरें 6800 से 7380 रुपए तक बढ़ी हैं, जबकि भिवाड़ी की अरावली विहार योजना की दरें 9250 से 10,040 रुपए तक बढ़ी हैं। अजमेर की किशनगढ़ योजना में दरें 11,025 रुपए प्रति वर्गमीटर से 11,965 रुपए कर दी गई हैं।

जयपुर मानसरोवर योजना 

जयपुर मानसरोवर योजना में भी बोर्ड ने जमीन की आरक्षित दरें 23% तक बढ़ा दी। यहां आवासीय आरक्षित दर अब 41,095 रुपए है, जबकि पहले 33,315 रुपए थी। इंदिरा गांधी नगर जगतपुरा में भी दरों में 23% का इजाफा हुआ है। यहां की दरें 19,395 रुपए प्रति वर्गमीटर से 23,850 रुपए प्रति वर्गमीटर हो गई हैं।

Latest News

Featured

You May Like