home page

उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच 481 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे, 43 गांवों को पहुंचेगा तगड़ा फायदा

UP News : एक साल बाद लखनऊ से कानपुर के बीच का सफर मात्र 35 से 40 मिनट का हो जाएगा। एलिवेटेड रोड पर चढ़ने के बाद आप जाम में फंसने की समस्या भूल जाएंगे।

 | 
उत्तर प्रदेश के इन दो जिलों के बीच 481 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे, 43 गांवों को पहुंचेगा तगड़ा फायदा

Lucknow Kanpur Expressway : एक साल बाद लखनऊ से कानपुर के बीच का सफर मात्र 35 से 40 मिनट का हो जाएगा। एलिवेटेड रोड पर चढ़ने के बाद आप जाम में फंसने की समस्या भूल जाएंगे। छह लेन एक्सप्रेस वे पर 63 किलोमीटर का सफर मिनटों में पूरा हो जाएगा। 

सामान्य राष्ट्रीय राजमार्ग से एक्सप्रेस वे पर चलना महंगा होने की वजह से इस पर चलने के लिए डेढ़ गुना टोल देना पड़ेगा। NHAI ने बताया कि लखनऊ से कानपुर जाने वाले एक्सप्रेस वे का 50% काम पूरा कर लिया गया है। 

43 गांव की करीबन 481 हेक्टेयर जमीन में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे

NHAI ने बताया कि अगर सड़क निर्माण का कार्य इसी तरह चलता रहा तो जून 2025 तक पूरा हो जाएगा। लखनऊ जिले से उन्नाव के 43 गांव की करीबन 481 हेक्टेयर जमीन में ग्रीन फील्ड बनाया जा रहा है। इस जमीन का अधिग्रहण करने के लिए 591 करोड़ रुपए का मुहावजा किसानों को दिया गया है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद लाखों लोगों को फायदा होगा। NHAI के परियोजना निदेशक सौरव चौरसिया ने जानकारी दी की एक्सप्रेस वे का करीबन 50% काम पूरा किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अगर मौसम ने साथ दिया तो गति और भी बढ़ेगी और इसे समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा। 

इन गांव से किया गया अधिग्रहण 

हिनोरा, बच्चौरा, बीकामऊ, कंठा, काशीपुर, कुदीकापुर, मैदपुर, मिनकापुर, रायपुर, सरवन, सरैया, तुरी राजा साहेब, तुरिचाबिनाथ, फर्रुखाबाद चिल्लावां, अमौसी, गौरी, गेहरु, नटकुर, मीरनपुर पिनवट, कडेर पाटेरी, करौंदी, मोहद्दीनपुर, नेवरना, पडरी खुर्द, पाठकपुर, शिवपुर ग्रांट, तौरा, कोरारी कलन, बंथरा सिकंदरपुर, खंडेदेव, सराय शाहजादी, बनी, तेंदुआ हिरन कुड्डी, बजेहरा, हसनपुर, अदेरवा खास, अमरसास, अटा, बंथर, बेहटा, गौरी शंकरपुर ग्रांट, जघेटा।
 

Latest News

Featured

You May Like