home page

उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगा देश का सबसे चौड़ा रेलवे पुल, 2642 करोड़ की लागत से होगा, इसका निर्माण

UP New Rail Bridge : इस पुल के बनने और शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश से बिहार और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में रेल और सड़क से आवागमन आसान हो जाएगा। योगी सरकार बरेली में मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है। बरेली मेट्रो सर्वे पूरा हो गया है। 6000 करोड़ रुपये की इस परियोजना से 22 किमी॰ का मेट्रो कॉरिडोर बनकर तैयार होगा।
 | 
उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगा देश का सबसे चौड़ा रेलवे पुल, 2642 करोड़ की लागत से होगा, इसका निर्माण

Uttar Pradesh : वाराणसी, भगवान विश्वनाथ की नगरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र, बहुत बड़ी सौगात पाने वाली है। काशी में देश का सबसे चौड़ा पुल बनेगा। इसे बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई। इस पुल को गंगा पर 137 वर्ष पुराना मालवीय पुल के ठीक बगल में बनाया जाएगा, जिस पर छह लेन की सड़क और चार लाइन का रेल ट्रैक होगा। इस पुल के बनने से लोगों को समय बचेगा और डीजल बचेगा।

2642 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए पुल से 8 करोड़ लीटर डीजल, या 638 करोड़ रुपये प्रति वर्ष बचत होगी। 137 वर्ष पुराने मालवीय पुल पर अभी चंदौली से वाराणसी आने वाले बड़े वाहनों को चढ़ना वर्जित है। इन वाहनों को ऐसे में डाफी बाइपास से आना होगा। इससे अधिक समय और अधिक डीजल की आवश्यकता होगी।

पुल निर्माण से आवागमन मे होगी आसानी

इस पुल के बनने और शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश से बिहार और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में रेल और सड़क से आवागमन आसान हो जाएगा। योगी सरकार बरेली में मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है। बरेली मेट्रो सर्वे पूरा हो गया है। 6000 करोड़ रुपये की इस परियोजना से 22 किमी॰ का मेट्रो कॉरिडोर बनकर तैयार होगा। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस (राइट्स) ने बरेली विकास प्रकरण को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। मेट्रो ट्रेन शुरू होने के बाद जाम नहीं होगा।

Latest News

Featured

You May Like