home page

सोनीपत के लोगों का IGI एयरपोर्ट जाना होगा आसान, जल्द खुलने जा रहा है NH 334-P

Haryana News : हरियाणा के सोनीपत और इससे जुड़े लोगों को राहत की खबर मिलने वाली है। सोनीपत से गुजर रहे NH 334P कॉल जीटी रोड बनाया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 334 पी को द्वारका एक्सप्रेसवे के अर्बन एक्सटेंशन रोड तीन से जोड़ने का प्लान बना रही है।

 | 
सोनीपत के लोगों का IGI एयरपोर्ट जाना होगा आसान, जल्द खुलने जा रहा है NH 334-P

IGI Airport : हरियाणा के सोनीपत और इससे जुड़े लोगों को राहत की खबर मिलने वाली है। सोनीपत से गुजर रहे NH 334P कॉल जीटी रोड बनाया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 334 पी को द्वारका एक्सप्रेसवे के अर्बन एक्सटेंशन रोड तीन से जोड़ने का प्लान बना रही है। इस एक्सटेंशन रोड का निर्माण कार्य दिल्ली के बादली में तेजी से चल रहा है। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर वाहनों का जाम कम होगा। 

35 मिनट में दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे तक का सफर 

गोहाना से जींद की तरफ जाने वाले लोग NH 334 पी से रफ्तार भर रहे हैं। NHAI ने पश्चिमी यमुना नहर के साथ एनएच 334 पी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। जैसे ही दिल्ली में चल रहा निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, इस राजमार्ग को खोल दिया जाएगा। इस मार्ग के खुल जाने के बाद 35 मिनट में दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे तक पहुंचना आसान होगा। 

NHAI ने बड़वासनी से दिल्ली बवाना औद्योगिक क्षेत्र तक 29.6 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया है। इसके निर्माण कार्य अमित 694 करोड़ रुपए का खर्च आया है। इस फोरलेन हाईवे को गांव बड़वासनी के पास एनएच 352 ए से लिंक किया गया है। दिल्ली में इसे द्वारका एक्सप्रेसवे के अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 से जोड़ा जा रहा है। इसके साथ-साथ अर्बन एक्सटेंशन रोड 3 से भी जोड़ने का काम चल रहा है। 

अर्बन एक्सटेंशन रोड 2

अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 को एक तरह से दिल्ली का तीसरा रिंग रोड माना जा सकता है। दिल्ली, आईजीआई एयरपोर्ट और गुड़गांव के लोग अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 के द्वारा एनएच 44 तक आसानी से पहुंच सकते हैं। इस रोड के बन जाने के बाद लोगों को तगड़ा फायदा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। दिल्ली में यह रोड बाकोली गांव से शुरू होकर बवाना औद्योगिक क्षेत्र, रोहिणी, मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका के जरिए NH2 से होकर गुजरेगा। बवाना के पास सोनीपत की तरफ आने के लिए एनएच 334 पी का निर्माण किया जा रहा है। 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी जान भूषण शर्मा ने बताया कि वर्जन एनएच 334 पी को UER 3 से जोड़ने का प्लान बनाया जा रहा है। दिल्ली के बादली में चल रहे निर्माण कार्य को आने वाले 2 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। जैसे ही सरकार की हरी झंडी मिल जाती है एनएच 334 पी को खोल दिया जाएगा। इसके बाद सोनीपत से दिल्ली एयरपोर्ट का सफर आसान हो जाएगा। 

Latest News

Featured

You May Like